ETV Bharat / bharat

चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस की फ्री की चीज़ों को जनता ने नकारा, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- पार्टी करेगी हार का आंकलन

Haryana Leaders on Assembly Results 2023 : तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर हरियाणा के बीजेपी के नेता खासे उत्साहित हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस की फ्री की चीजों को नकार दिया है. वहीं कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हर स्टेट और हर इलेक्शन के हालात अलग होते हैं. जिन राज्यों में हार मिली है, वहां वजहों की पार्टी समीक्षा करेगी.

Haryana Leaders on Assembly Results 2023 CM Manohar lal khattar Anil Vij Deepender hooda Haryana News
विधानसभा चुनावों में नतीजों पर प्रतिक्रिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 10:59 PM IST

विधानसभा चुनावों में नतीजों पर प्रतिक्रिया

चंडीगढ़ : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों को लेकर जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है तो वहीं तेलंगाना के चुनाव परिणामों को देखकर कांग्रेस खुश है, हालांकि हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में उसे जीत नहीं मिली, जिसे लेकर इन राज्यों के नेताओं-कार्यकर्ताओं में निराशा भी है.

कांग्रेस की फ्री की चीजों को नकारा : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणामों को लेकर ख़ासी खुशी जताई है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जनता ने जो मैंडेट दिया है, वे उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने वोटिंग के दौरान सही च्वाइस करने के लिए जनता को बधाई भी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी ने जो पन्ना प्रमुख तक संगठन बनाया, ये उसका असर भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है. इस पर शायद वो लोग भी सामने आए हैं, जो कभी वोट का महत्व नहीं समझते थे. उन्होंने भी सामने आकर बीजेपी की नीतियों पर मोहर लगाई है. साथ ही उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस की फ्री की चीजों के ऐलान को नकार दिया है. कांग्रेस कब से गरीबी हटाने के नारे देती रही लेकिन कभी उसने गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया. सीएम ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी को जो जीत मिली है, उसका सीधा असर 2024 के चुनावों में देखने को मिलेगा.

पीएम मोदी की नीतियों पर मोहर : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जीत दिलाने के लिए जनता को बधाई दी और कहा कि इन राज्यों की जनता ने बीजेपी को जीत दिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगा दी है. इस जीत के लिए सभी ने मिलीजुली कोशिश की लेकिन लीड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, ऐसे में इस जीत को मोदी फैक्टर ही कहा जाएगा.

जीत का जश्न : वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर हरियाणा में जश्न भी देखने को मिला. चंडीगढ़ में बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ नाचते हुए जोरदार जश्न मनाया और लड्डू बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.

जीत का जश्न

हार का आंकलन करेंगे : पानीपत के मतलौडा में आज कांग्रेस की जन आक्रोश रैली है जिसमें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे हुए हैं. कांग्रेस सांसद ने चुनावी नतीजों पर बोलते हुए कहा कि हर स्टेट और हर इलेक्शन के हालात अलग होते हैं. जिन प्रदेशों में कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहां उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिल सके. ये तमाम कार्यकर्ताओं के लिए आंकलन का सब्जेक्ट है. वहीं तेलंगाना में पिछले चुनावों में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की बात करे तो अगले चुनावों में हरियाणा में जनता कांग्रेस को चुनेगी और बीजेपी जेजेपी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा. जेजेपी एक ऐसी चाबी है जो कहीं भी फिट नहीं बैठ रही. इनकी दुकान हर जगह बंद होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : 'कांग्रेस की गारंटी' पर भारी पड़ी 'मोदी की गारंटी', जानिए किन मुद्दों पर जनता लगा रही मुहर?

विधानसभा चुनावों में नतीजों पर प्रतिक्रिया

चंडीगढ़ : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों को लेकर जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है तो वहीं तेलंगाना के चुनाव परिणामों को देखकर कांग्रेस खुश है, हालांकि हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में उसे जीत नहीं मिली, जिसे लेकर इन राज्यों के नेताओं-कार्यकर्ताओं में निराशा भी है.

कांग्रेस की फ्री की चीजों को नकारा : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणामों को लेकर ख़ासी खुशी जताई है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जनता ने जो मैंडेट दिया है, वे उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने वोटिंग के दौरान सही च्वाइस करने के लिए जनता को बधाई भी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी ने जो पन्ना प्रमुख तक संगठन बनाया, ये उसका असर भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है. इस पर शायद वो लोग भी सामने आए हैं, जो कभी वोट का महत्व नहीं समझते थे. उन्होंने भी सामने आकर बीजेपी की नीतियों पर मोहर लगाई है. साथ ही उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस की फ्री की चीजों के ऐलान को नकार दिया है. कांग्रेस कब से गरीबी हटाने के नारे देती रही लेकिन कभी उसने गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया. सीएम ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी को जो जीत मिली है, उसका सीधा असर 2024 के चुनावों में देखने को मिलेगा.

पीएम मोदी की नीतियों पर मोहर : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जीत दिलाने के लिए जनता को बधाई दी और कहा कि इन राज्यों की जनता ने बीजेपी को जीत दिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगा दी है. इस जीत के लिए सभी ने मिलीजुली कोशिश की लेकिन लीड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, ऐसे में इस जीत को मोदी फैक्टर ही कहा जाएगा.

जीत का जश्न : वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर हरियाणा में जश्न भी देखने को मिला. चंडीगढ़ में बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ नाचते हुए जोरदार जश्न मनाया और लड्डू बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.

जीत का जश्न

हार का आंकलन करेंगे : पानीपत के मतलौडा में आज कांग्रेस की जन आक्रोश रैली है जिसमें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे हुए हैं. कांग्रेस सांसद ने चुनावी नतीजों पर बोलते हुए कहा कि हर स्टेट और हर इलेक्शन के हालात अलग होते हैं. जिन प्रदेशों में कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहां उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिल सके. ये तमाम कार्यकर्ताओं के लिए आंकलन का सब्जेक्ट है. वहीं तेलंगाना में पिछले चुनावों में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की बात करे तो अगले चुनावों में हरियाणा में जनता कांग्रेस को चुनेगी और बीजेपी जेजेपी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा. जेजेपी एक ऐसी चाबी है जो कहीं भी फिट नहीं बैठ रही. इनकी दुकान हर जगह बंद होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : 'कांग्रेस की गारंटी' पर भारी पड़ी 'मोदी की गारंटी', जानिए किन मुद्दों पर जनता लगा रही मुहर?

Last Updated : Dec 3, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.