अंबाला: पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने जाने के विवाद पर अब नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवा रंग त्याग का प्रतीक है. आज उसे बजरंगी गुंडे पहन रहे हैं. बताएं कि उन्होंने क्या त्याग किया है. इस पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं. (anil vij on chhattisgarh cm bhupesh baghel)
अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति का अध्ययन करें तो हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं. अनिल विज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें भगवा में इतना दोष नजर आता है. जब दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तब भी भगवा होता है. तिरंगे में भी भगवे को सबसे ऊपर लिया गया है. अगर इन्हें इसमें दोष नजर आ रहा है तो इनको तुरंत तिरंगे के सामने जिस पद की शपथ ली, उससे त्याग-पत्र दे देना चाहिए. (anil vij in ambala)
क्या है पूरा मामला: बता दें कि पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर हिंदूवादी संगठनों के हंगामे पर सोमवार को भिलाई में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भगवा रंग वो धारण करते हैं जो सब त्याग देते हैं. बजरंगी गुंडे भगवा समाज का गमछा पहनकर निकलते हैं. उन्होंने क्या त्याग किया है. वे तो वसूली करते हैं. भाजपा में कई सांसद और विधायक ऐसे हैं जो हीरो हैं और हीरोइनों के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं उस पर इनका क्या विचार है. सीएम ने ये बाते भिलाई में गुरु घासीदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा. (Pathan Film Controversy)
ये भी पढ़ें: Pathan Film Controversy भाजपा के हीरो सांसद विधायक भगवा पहनकर डांस कर रहे: भूपेश बघेल