ETV Bharat / bharat

Haryana Govt suspended Sirsa DIPRO: हरियाणा सरकार ने सिरसा सूचना जनसंपर्क भाषा अधिकारी को किया सस्पेंड, PM और CM पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Haryana Govt suspended Sirsa DIPRO हरियाणा सरकार ने सिरसा जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा अधिकारी को पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है. हरियाणा सरकार ने सिरसा जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा अधिकारी संजय बिढ़लान को सस्पेंड कर दिया है. जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी ने स्वच्छता अभियान पर आधिकारिक हैंडल से टिप्पणी की थी. (Sirsa DIPRO Sanjay Bidhlan Haryana Government suspended Sirsa DIPRO Offensive comment on social media)

Sirsa DIPRO Sanjay Bidhlan Haryana Government suspended Sirsa DIPRO Offensive comment on social media
हरियाणा सरकार ने सिरसा जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा अधिकारी को किया सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 9:54 AM IST

सिरसा: महात्मा गांधी जयंती को लेकर स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान करने की एक पहल की शुरुआत की है. इस स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हरियाणा के सिरसा जिला सूचना जनसंपर्क भाषा अधिकारी संजय बिढ़लान को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.

Sirsa DIPRO Sanjay Bidhlan Haryana Government suspended Sirsa DIPRO Offensive comment on social media
नोटिफिकेशन.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छता अभियान को लेकर ट्विटर हैंडल (X) पर हरियाणा और देशवासियों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने संदेश दिया गया था. इस पर डीपीआरओ सिरसा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. ऐसे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर फौरन कार्रवाई करते हुए जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के डायरेक्टर वी उमाशंकर ने जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. आदेश के अनुसार अब संजय बिढ़लान को सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के हेड क्वार्टर चडीगढ़ में रहने का आदेश जारी किया गया है.

  • Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe! @baiyanpuria pic.twitter.com/gwn1SgdR2C

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलेंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर

सिरसा जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी सस्पेंड: इस आदेश को तत्काव प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी को सस्पेंड करने के लेकर सिरसा जिला के डीसी पार्थ गुप्ता और जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा अधिकारी संजय बिढ़लान कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

  • मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने फरीदाबाद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की. उन्होंने स्वच्छता अभियान में श्रमदान भी किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा समेत स्थानीय विधायक मौजूद रहे. pic.twitter.com/hhN9BLpHwq

    — DPR Haryana (@DiprHaryana) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: 75 days challenge : पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया ने '75 डे चैलेंज' की कहानी बताई

सिरसा: महात्मा गांधी जयंती को लेकर स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान करने की एक पहल की शुरुआत की है. इस स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हरियाणा के सिरसा जिला सूचना जनसंपर्क भाषा अधिकारी संजय बिढ़लान को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.

Sirsa DIPRO Sanjay Bidhlan Haryana Government suspended Sirsa DIPRO Offensive comment on social media
नोटिफिकेशन.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छता अभियान को लेकर ट्विटर हैंडल (X) पर हरियाणा और देशवासियों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने संदेश दिया गया था. इस पर डीपीआरओ सिरसा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. ऐसे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर फौरन कार्रवाई करते हुए जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के डायरेक्टर वी उमाशंकर ने जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. आदेश के अनुसार अब संजय बिढ़लान को सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के हेड क्वार्टर चडीगढ़ में रहने का आदेश जारी किया गया है.

  • Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe! @baiyanpuria pic.twitter.com/gwn1SgdR2C

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलेंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर

सिरसा जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी सस्पेंड: इस आदेश को तत्काव प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जिला सूचना संपर्क एवं भाषा अधिकारी को सस्पेंड करने के लेकर सिरसा जिला के डीसी पार्थ गुप्ता और जिला सूचना जनसंपर्क एवं भाषा अधिकारी संजय बिढ़लान कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

  • मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने फरीदाबाद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की. उन्होंने स्वच्छता अभियान में श्रमदान भी किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा समेत स्थानीय विधायक मौजूद रहे. pic.twitter.com/hhN9BLpHwq

    — DPR Haryana (@DiprHaryana) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: 75 days challenge : पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया ने '75 डे चैलेंज' की कहानी बताई

Last Updated : Oct 3, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.