रोहतक: हरियाणा के रोहतक शहर के सालारा मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. घटना को अंजाम घर के मुखिया ने ही दिया. 35 वर्षीय शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी और फिर 2 साल के मासूम बेटे को लेकर सुसाइड कर लिया.
रोहतक के सालारा मोहल्ले में 35 वर्षीय संदीप अपनी पत्नी रीना, 6 साल की दिव्यांग बेटी और 2 साल के बेटे भावेश के साथ रहता था. संदीप गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि वो काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते घर में कलह भी होती रहती थी. आज उसने इसी परेशानी के चलते पूरे परिवार को साथ खुद को भी खत्म कर लिया.
ये भी पढ़ें- लूट का विरोध कर रहे एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
खबर मिलने के बाद संदीप के पिता होशियार सिंह व परिवार के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक उन्हें यह पता नहीं था की संदीप की पत्नी और 6 साल की मासूम बच्ची की भी मौत हो चुकी है. जब उन्होंने घर आकर देखा तो कमरे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी. कमरे के अंदर गए तो देखा की चारपाई पर रीना और 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है
मुझे खबर मिली थी कि तुम्हारे बेटे ने सुसाइड कर लिया है. मैं मौके पर पहुंचा. तब तक ये नहीं पता था कि उसकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई है. दरवाजा बाहर से बंद था. जब घर आये तो उनका भी शव मिला. सुबह चार बजे वो ऑफिस निकल जाता था. कभी किसी को कुछ नहीं बताया उसने. होशियार सिंह, संदीप के पिता
ये भी पढ़ें- रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक पहले संदीप ने अपनी पत्नी रीना और 6 साल की दिव्यांग बेटी की घर में गला दबाकर हत्या कर दी और दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद दो साल के बेटे भावेश को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक की तरफ निकल गया. उसने बच्चे के साथ सुसाइड कर लिया. घटना की खबर मिलने के बाद बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप के पिता होशियार सिंह को घटना की सूचना दी. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू कलह के चलते संदीप मानसिक रूप से परेशान रहता था. शायद इसी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया हो.
मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. रीना और 6 साल की दिव्यांग बच्ची के गले पर रस्सी के निशान हैं. जिससे साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी गला घोटकर हत्या की गई है. सतपाल, प्रभारी, ओल्ड सब्जी मंडी थाना