मुंगेर: हरियाणा में 18 किलो सोना लूट मामले में हरियाणा पुलिस ने बिहार में छापेमारी की. इस छापेमारी में मुंगेर में काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. हरियाणा पुलिस ने यह कार्रवाई असरगंज के अमैया गांव में की है. भागीरथ बिंद के घर में मिट्टी में गाड़ा 200 ग्राम सोना-चांदी का आभूषण बरामद हुआ. रिमांड पर लिए गए गिरफ्तार देवानंद बिंद के निशानदेही पर यह कार्रवाई हुई. देवानंद बिंद के ग्रामीण बैंक मासुमगंज स्थित खाता को लॉक कर दिया गया है.
34 लॉकर तोड़कर आभूषण की लूटः बता दें कि साल 2023 के सितंबर महीने में हरियाणा के अंबाला शहर स्थित बलदेव नगर इलाके से चोरों द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर आभूषण सहित अन्य सामान लूट लिए थे. इस कांड में शामिल मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव निवासी देवानंद बिंद जिसकी गिरफ्तारी एक सप्ताह पूर्व लखीसराय से हुई थी, उसके निशानदेही पर 200 ग्राम सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
आरोपी के निशानदेही पर छापेमारीः हरियाणा पुलिस असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के चौरगांव, मासुमगंज बैंक सहित कई अन्य जगहों पर गिरफ्तार देवानंद यादव की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है. हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बलकार सिंह के नेतृत्व में रिमांड पर असरगंज लेकर आए अपराधी देवानंद बिंद के निशानदेही पर छापेमारी की गई.
लखीसराय से आरोपी की हुई थी गिरफ्तारीः बैंक के लॉकर से आभूषण लूट मामले में हरियाणा के अंबाला थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस कार्रवाई के दौरान असरगंज के चौरगांव का एक अपराधी का खुलासा हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा पुलिस 15 दिन पूर्व बिहार के मुंगेर आई हुई थी. इस लूटपाट के कांड में वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी एक सप्ताह पूर्व लखीसराय जिले से की गई थी. इस कार्रवाई की पुष्टि असरगंज थानेदार कौशलेंद्र कुमार ने की.
"हरियाणा पुलिस एक चोर को अपने साथ लेकर आई थी. उसी के निशानदेही पर चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं. अंबाला में हुई लूटकांड में शामिल देवानंद बिंद को एक सप्ताह पहले लखीसराय जिले से हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार देवानंद बिंद को लेकर हरियाणा पुलिस मुंगेर के अन्य थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है." - कौशलेंद्र कुमार, असरगंज थानाध्यक्ष, मुंगेर
यह भी पढ़ेंः
बिहार में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लिया 3 करोड़ का लोन, 82 ग्राहक और गोल्ड वैल्यूअर के खिलाफ FIR