पानीपत: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और एमएसपी समेत 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आज विभिन्न खाप संगठनों और किसान संगठनों ने हरियाणा बंद बुलाया है. भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुलाया गया ये हरियाणा बंद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हरियाणा रहेगा.
दिल्ली का पानी सप्लाई बंद: भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने आज हरियाणा बंद बुलाया है. किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा पर हवन किया है. हवन के बाद किसान सड़क और रेल मार्ग को रोकना शुरू करेंगे. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सोनीपत में मुनक नहर को भी उनके संगठन से जुड़े किसानों ने तोड़ा है. वहीं, दूसरी ओर कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए झज्जर जिले में पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा केएमपी एक्सप्रेसवे पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
बहादुरगढ़ में हाईवे जाम: हरियाणा बंद के दौरान किसानों ने बहादुरगढ़ में हाईवे जाम कर दिया है. कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. जाम लगाने वालों में काफी संख्या में किसान महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, आमजन की परेशानी को देखते हुए पुलिस अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे हुए हैं. वहीं, किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार गांधीगिरी से नहीं मानी, इसलिए हाईवे जान करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Haryana Bandh: किसानों ने रोहतक-दिल्ली हाईवे किया जाम, झज्जर में पुलिस की पांच कंपनियां तैनात
किसान नेता ने ली सोनीपत में नहर तोड़ने की जिम्मेदारी: राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने सोनीपत में मुनक नहर को तोड़ने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली का पानी बंद कर दिया गया है. जल्द ही किसान सड़क और रेल मार्ग रोकेंगे. उन्होंने कहा कि किसान संगठन भारी संख्या में केएमपी एक्सप्रेसवे पर इकट्ठे हो गए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों ने रोहतक-दिल्ली हाईवे NH-9 को जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में नहीं दिखा हरियाणा बंद का असर, सर्वखाप ने सड़क और ट्रेन यातायात रोकने का किया था ऐलान
हरियाणा बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा बंद को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. हरियाणा बंद को लेकर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे, केएमपी एक्सप्रेस वे और रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है. बता दें कि किसानों ने सड़क और रेल रोकने की चेतावनी दी थी. ऐसे में पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात है. वहीं, झज्जर के डीएसपी अरविंद दहिया ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की पांच कंपनियों की तैनाती की गई हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बंद के चलते रणदीप सुरजेवाला ने रद्द किया 14 जून का रोड शो, बोले- जुल्मी सरकार के खिलाफ किसानों के साथ
ये है मांगें: बता दें कि रविवार, 11 जून को मांडोठी टोल पर हुई जनता संसद में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग, पहलवानों को समर्थन, एमएसपी, किसान कर्ज माफी, एमएसपी पर गारंटी कानून, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और अन्य किसानों की रिहाई, एसवाईएल मुद्दा, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग, जमीन अधिग्रहण के बदले कलेक्टर रेट का चार गुना अधिक मुआवजा, समगोत्र विवाह निषेध कानून के साथ कई अन्य मांगों को मनवाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था.
ये भी पढ़ें: Haryana Bandh: करनाल में हरियाणा बंद का कोई असर नहीं, सुचारू रूप से चल रहा यातायात
भारत बंद के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम: खाप और किसान प्रतिनिधि आज हरियाणा बंद के साथ-साथ 18 जून को होने वाले भारत बंद के लिए समर्थन जुटाएंगे. खाप प्रतिनिधि का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, वे प्रदर्शन करते रहेंगे. मांगें नहीं मानने पर आगे के लिए रणनीति तैयार करेंगे.