हल्द्वानी : पूर्व सीएम (Former CM of Uttarakhand) और लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत (Congress candidate Harish Rawat) ने शिवराज सिंह चौहान के आरोप पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह उनके पुराने मित्र हैं, लेकिन देश में मामाओं का इतिहास बड़ा गड़बड़ रहा है. उन्हीं मामा में एक मामा कंस भी थे. लेकिन शिवराज सिंह मामाओं में कहां फिट बैठते हैं, यह वही जानते हैं.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने हरीश रावत को रणछोड़ दास कहे जाने पर हरीश रावत ने पलटवार किया. हरीश रावत ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान को भी रणछोड़ दास कहा गया था. श्री कृष्ण भगवान ने मानवता की रक्षा के लिए रणछोड़ा था. ऐसे में अगर उत्तराखंड की भलाई के लिए उन्होंने रणछोड़ा है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को लालकुआं पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधते हुए रणछोड़ दास बताया. साथ ही हरीश रावत को उत्तराखंड के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी व्यक्ति करार दिया. उन्होंने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा उत्तराखंड में शहीदों के नाम पर सैन्य धाम बना रही है लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस चार धाम-चार काम की बात कर रही है जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ही उनके चार धाम हैं.