ETV Bharat / bharat

बेकाबू कार ने तीन बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछले सवार - haridwar road accident

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज भीषण हादसा देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक हवा में उछल गईं. फिल्मी स्टाइल में हुए इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

haridwar road accident
haridwar road accident
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 2:29 PM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में लक्सर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. भीषण टक्कर के कारण कई बाइक सवार हवा में उछल गए. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना पास ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक को मारी टक्कर

मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव का है. यहां तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को भीषण टक्कर मार दी. टक्कर की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. कार ने एक साथ कई दोपहिया वाहनों को रौंद भी दिया. टक्कर लगते ही कई मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे.

इस हादसे में सुल्तानपुर कुन्हारी ग्राम निवासी शाहीन, आरिफ और उनकी माता यास्मीन और टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर

इस हादसे में और भी कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा सराय ग्राम निवासी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में लक्सर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. भीषण टक्कर के कारण कई बाइक सवार हवा में उछल गए. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना पास ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक को मारी टक्कर

मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव का है. यहां तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को भीषण टक्कर मार दी. टक्कर की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. कार ने एक साथ कई दोपहिया वाहनों को रौंद भी दिया. टक्कर लगते ही कई मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे.

इस हादसे में सुल्तानपुर कुन्हारी ग्राम निवासी शाहीन, आरिफ और उनकी माता यास्मीन और टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर

इस हादसे में और भी कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा सराय ग्राम निवासी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.