मुंबई: टी-20 विश्व कप के बाद दुबई से मुंबई लौट रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कस्टम विभाग के फेरे में फसे. जानकारी के अनुसरा हार्दिक के पास से 5 करोड़ की 2 घड़ियों को जब्त किया गया है. कस्टम विभाग के अनुसार, हार्दिक के पास इन घड़ियों के बिल नहीं थे और न ही उन्होंने अपने सामान में इसको लेकर कुछ डिक्लेयर किया था.
हार्दिक से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के अपनी सफाई दी.
- — hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
">— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
उन्होंने लिखा, "15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया और वहां से लाई गई सभी आइटम को डिपार्टमेंट को दिया, कस्टम ड्यूटी भरी. सोशल मीडिया पर गलत तरह से चीजों को फैलाया जा रहा है, मैं इन सभी चीजों के बारे में सही बात बताना चाहता हूं."
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त की
हार्दिक ने लिखा, "दुबई से जो मैंने सामान खरीदा था, वापसी के दौरान मैंने खुद ही उनकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था. कस्टम डिपार्टमेंट ने सभी जरुरी कागज मांगे हैं, जो हम दे रहे हैं. कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहे हैं, जो मैं भरने को तैयार हूं. साथ ही घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ है, ना कि 5 करोड़ रुपये जिस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं."
हार्दिक पांड्या ने अपनी सफाई में आगे कहा कि मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं, सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं. जो भी कागज की जरूरत होगी मैं कस्टम विभाग को देने के लिए तैयार हूं, मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं.
इससे पहले नवम्बर 2020 में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के पास से भी लग्जरी घड़ियां मिली थीं. उन्हें तब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंसी (DRI) के अधिकारियों ने रोक लिया था. जिसके बाद इस मामले को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था.