ETV Bharat / bharat

हनुमान जन्मोत्सव पर हैदराबाद में निकली भव्य शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा शहर

हैदराबाद में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. दिनभर मंदिरों में पूजन अर्चन करने के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. मंदिर जय श्री राम और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठे. पढ़ें पूरी खबर.

Hanuman's birth anniversary
हनुमान जन्मोत्सव पर हैदराबाद में निकली भव्य शोभायात्रा
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:41 PM IST

हैदराबाद : हनुमान जन्मोत्सव समारोह हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना में भव्य तरीके से मनाया गया. गौलीगुड़ा से तड़बंद तक की शोभा यात्रा आज विशेष आकर्षण का केंद्र रही. शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं और युवाओं ने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाए. जुड़वां शहरों में भक्तिमय माहौल रहा. शहर के हनुमान मंदिर भी भक्तों से खचाखच भरे हुए थे. हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय, भाजपा विधायक इटेला राजेंदर ने गौलीगुड़ा के राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. गौलीगुड़ा से ताडीबुंद तक करीब 12 किलोमीटर की शोभा यात्रा निकाली गई.

देखिए वीडियो

मंदिरों में पूजन अर्चन : सिकंदराबाद के तड़बंद वीरा अंजनेय मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. बाद में कर्मघाट हनुमान मंदिर से तड़बंद तक लगभग 21 किमी की शोभा यात्रा निकाली गई. यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. कमिश्नर सीवी आनंद कंट्रोल रूम से मिनट-दर-मिनट स्थिति की निगरानी करते रहे. छावनी में एक विशाल दोपहिया रैली का आयोजन किया गया. हनुमान रैली वाल्मीकि नगर से शुरू होकर थडबंद मंदिर तक पहुंची. जगदगिरिगुट्टा में हिंदूवाहिनी के तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. 8 किमी की यात्रा में विधायक विवेकानंद और पूर्व विधायक कूना श्रीशैलम गौड़ा ने भाग लिया.

न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे तेलंगाना में बड़े पैमाने पर हनुमान जन्मोत्सव समारोह मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व युवाओं ने भाग लिया. राज्य में कोंडागट्टू हनुमान मंदिर और अन्य सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पढ़ें- दिल्ली में हनुमान जन्माेत्सव पर निकली शाेभा यात्रा पर पथराव, कई घायल

हैदराबाद : हनुमान जन्मोत्सव समारोह हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना में भव्य तरीके से मनाया गया. गौलीगुड़ा से तड़बंद तक की शोभा यात्रा आज विशेष आकर्षण का केंद्र रही. शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं और युवाओं ने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाए. जुड़वां शहरों में भक्तिमय माहौल रहा. शहर के हनुमान मंदिर भी भक्तों से खचाखच भरे हुए थे. हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय, भाजपा विधायक इटेला राजेंदर ने गौलीगुड़ा के राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. गौलीगुड़ा से ताडीबुंद तक करीब 12 किलोमीटर की शोभा यात्रा निकाली गई.

देखिए वीडियो

मंदिरों में पूजन अर्चन : सिकंदराबाद के तड़बंद वीरा अंजनेय मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. बाद में कर्मघाट हनुमान मंदिर से तड़बंद तक लगभग 21 किमी की शोभा यात्रा निकाली गई. यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. कमिश्नर सीवी आनंद कंट्रोल रूम से मिनट-दर-मिनट स्थिति की निगरानी करते रहे. छावनी में एक विशाल दोपहिया रैली का आयोजन किया गया. हनुमान रैली वाल्मीकि नगर से शुरू होकर थडबंद मंदिर तक पहुंची. जगदगिरिगुट्टा में हिंदूवाहिनी के तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. 8 किमी की यात्रा में विधायक विवेकानंद और पूर्व विधायक कूना श्रीशैलम गौड़ा ने भाग लिया.

न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे तेलंगाना में बड़े पैमाने पर हनुमान जन्मोत्सव समारोह मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व युवाओं ने भाग लिया. राज्य में कोंडागट्टू हनुमान मंदिर और अन्य सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पढ़ें- दिल्ली में हनुमान जन्माेत्सव पर निकली शाेभा यात्रा पर पथराव, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.