ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में लाउडस्पीकर विवाद, संतों ने किया हनुमान चालीसा पाठ - लाउडस्पीकर विवाद की आंच

महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस विवाद की तपिश उत्तराखंड में भी दिखने लगी है. यहां साधु-संतों ने लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर (Haridwar Hanuman Chalisa recited) दिया है. वहीं, हिंदू संगठनों ने हरिद्वार में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:17 PM IST

हरिद्वार : महाराष्ट्र और कर्नाटक से शुरू हुए लाउडस्पीकर विवाद की आंच उत्तराखंड (uttarakhand loudspeaker dispute) तक पहुंच गई है. हरिद्वार के शांभवी आश्रम के संत आनंद स्वरूप ने शुक्रवार को लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा का पाठ (Haridwar Hanuman Chalisa recited) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से दूसरे धर्म के लोग समय-समय पर लाउडस्पीकर के जरिए अजान सुनाते हैं, उसी तरह वो भी अब अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

उत्तराखंड में लाउडस्पीकर विवाद

आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह से दूसरे समुदाय के लोग अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उसी तरह से वो भी अपने धर्म का प्रचार करेंगे. या तो ये सब बंद होना चाहिए वर्ना वो भी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. आनंद स्वरूप ने बताया कि उन्होंने अपने आश्रम में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है. वहीं, आनंद स्वरूप का विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी समर्थन किया है. उनका कहना है कि भगवान को मस्जिद के अंदर शांतिपूर्वक ढंग से भी याद किया जा सकता है.

पढ़ें : mosque loudspeakers : राज ठाकरे से पवार का सवाल, क्या उकसाने से रोजी-रोटी मिलेगी ?

Maharashtra Azaan : शिवसेना बोली- गृह मंत्री नोटिस जारी कर चुके हैं, जामा मस्जिद के अध्यक्ष का दावा- ध्वनि प्रदूषण नहीं

मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर हमने कोई नया आदेश नहीं दिया : बोम्मई

बता दें कि ये पूरा विवाद महाराष्ट्र से शुरू हुआ था. राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसके बाद ये मुद्दा कर्नाटक पहुंच गया और कई हिंदू संगठनों ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की. लाउडस्पीकर विवाद बढ़ने के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में थोड़ी सख्त रूख अख्तियार किया. दोनों प्रदेशों की सरकार ने लाउडस्पीकर की आवाज तय सीमा में रखने के आदेश जारी किए. इसे लेकर मस्जिदों और मंदिरों को भी नोटिस जारी किए गए.

हरिद्वार : महाराष्ट्र और कर्नाटक से शुरू हुए लाउडस्पीकर विवाद की आंच उत्तराखंड (uttarakhand loudspeaker dispute) तक पहुंच गई है. हरिद्वार के शांभवी आश्रम के संत आनंद स्वरूप ने शुक्रवार को लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा का पाठ (Haridwar Hanuman Chalisa recited) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से दूसरे धर्म के लोग समय-समय पर लाउडस्पीकर के जरिए अजान सुनाते हैं, उसी तरह वो भी अब अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

उत्तराखंड में लाउडस्पीकर विवाद

आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह से दूसरे समुदाय के लोग अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उसी तरह से वो भी अपने धर्म का प्रचार करेंगे. या तो ये सब बंद होना चाहिए वर्ना वो भी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. आनंद स्वरूप ने बताया कि उन्होंने अपने आश्रम में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है. वहीं, आनंद स्वरूप का विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी समर्थन किया है. उनका कहना है कि भगवान को मस्जिद के अंदर शांतिपूर्वक ढंग से भी याद किया जा सकता है.

पढ़ें : mosque loudspeakers : राज ठाकरे से पवार का सवाल, क्या उकसाने से रोजी-रोटी मिलेगी ?

Maharashtra Azaan : शिवसेना बोली- गृह मंत्री नोटिस जारी कर चुके हैं, जामा मस्जिद के अध्यक्ष का दावा- ध्वनि प्रदूषण नहीं

मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर हमने कोई नया आदेश नहीं दिया : बोम्मई

बता दें कि ये पूरा विवाद महाराष्ट्र से शुरू हुआ था. राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसके बाद ये मुद्दा कर्नाटक पहुंच गया और कई हिंदू संगठनों ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की. लाउडस्पीकर विवाद बढ़ने के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में थोड़ी सख्त रूख अख्तियार किया. दोनों प्रदेशों की सरकार ने लाउडस्पीकर की आवाज तय सीमा में रखने के आदेश जारी किए. इसे लेकर मस्जिदों और मंदिरों को भी नोटिस जारी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.