वाराणसी: काशी की मीनाकारी कला में इन दिनों प्रभु हनुमान की भक्ति दिखाई दे रही है. जी हां, काशी और गुलाबी मीनाकारी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब 5 इंच के शंख पर 3 इंच में हनुमान चालीसा की चौपाइयां लिखी जा रही है. इतना ही नहीं उस पर प्रभु हनुमान की आकृति बनाई जा रही हैं.
दरअसल, वाराणसी के गाय घाट इलाके में रहने वाले कुंज बिहारी को गुलाबी मीनाकारी का नायाब हीरा माना जाता है, जो अपनी चमक देश से लेकर विदेश तक बिखेर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि इनके हाथ द्वारा बनाई हुई गुलाबी मीनाकारी की आकृतियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी प्रभावित रहते हैं. वह समय-समय पर मीनाकारी में एक अलग ही प्रयोग करते रहते हैं, जो सहजता से सभी का मन मोह रही है. कुछ ऐसा ही इन्होंने एक बार फिर कर दिया है. 5 इंच के शंख पर हनुमान चालीसा की चौपाइयों को लिखने का ठाना और बकायदा अभी से वास्तविकता में उतार रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अब एक व्यक्ति एक पौधा अभियान को करना है साकार: मंत्री दानिश आजाद अंसारी
शिल्पकार कुंज बिहारी बताते हैं कि प्रभु हनुमान के प्रति उनकी श्रद्धा हैं. साथ ही बाजारों में इन दिनों हनुमान चालीसा को ले करके एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसके बाद से उन्होंने शंख पर बेहद बारीक अक्षर में हनुमान चालीसा लिखने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि इसका सैंपल उन्होंने अलग-अलग स्थनों पर भेजा हैं, जिसके बाद उनके पास इसके ऑर्डर भी आ रहे हैं.
वहीं, इस कला में उनका साथ उनकी पत्नी दे रही है, जिन्होंने बताया कि यह भी प्रभु के प्रति भक्ति अर्पित करने का एक अलग तरीका है. अपने सभी कामों से खाली होकर वह इस काम में पति की मदद करती हैं. उन्होंने बताया कि इस काम को करने से उनके मन को शांति मिलती है. बता दें कि यह जो शंख आप देख रहे हैं, इसमें सबसे पहले गुलाबी मीनाकारी की कला के जरिए एक खास तरीके की आकृति उकेरी गई और उस के मध्य भाग में बेहद बारीक अक्षर में 3 इंच के स्थान पर प्रभु हनुमान की आकृति उकेरी गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप