ETV Bharat / bharat

मथुरा में आधा दर्जन न्यायिक अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित, आज बंद रहेंगे सभी न्यायालय - कोरोना वायरस संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में करीब आधा दर्जन न्यायिक अधिकारियों के कोराना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को जनपद के सभी न्यायालय बंद रखने के आदेश दिए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमित
कोरोना वायरस संक्रमित
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:27 AM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में करीब आधा दर्जन न्यायिक अधिकारियों के कोराना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को जनपद के सभी न्यायालय बंद रखने के आदेश दिए हैं. चूंकि अगले दिन बुधवार को अंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, इसलिए सभी न्यायालय पुनः 15 अप्रैल को ही खुलेंगे.

गौरतलब है कि मथुरा में इन दिनों कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. एक सप्ताह से ज्यादा समय से जनपद में प्रतिदिन सौ से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को तो यह आंकड़ा पौने दो सौ के करीब पहुंच गया था, वहीं सोमवार को 129 नए मामले सामने आए.

पढ़ें - भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी

इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित ठा. केशवदेव प्रकरण की सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की गई है.

इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र ने कई न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के कारण 13 अप्रैल को न्यायालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके कारण जनपद स्तरीय एवं छाता तहसील स्थित सभी न्यायालय मंगलवार को बंद रहेंगे.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में करीब आधा दर्जन न्यायिक अधिकारियों के कोराना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को जनपद के सभी न्यायालय बंद रखने के आदेश दिए हैं. चूंकि अगले दिन बुधवार को अंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, इसलिए सभी न्यायालय पुनः 15 अप्रैल को ही खुलेंगे.

गौरतलब है कि मथुरा में इन दिनों कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. एक सप्ताह से ज्यादा समय से जनपद में प्रतिदिन सौ से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को तो यह आंकड़ा पौने दो सौ के करीब पहुंच गया था, वहीं सोमवार को 129 नए मामले सामने आए.

पढ़ें - भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी

इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित ठा. केशवदेव प्रकरण की सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की गई है.

इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र ने कई न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के कारण 13 अप्रैल को न्यायालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके कारण जनपद स्तरीय एवं छाता तहसील स्थित सभी न्यायालय मंगलवार को बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.