ETV Bharat / bharat

HAL ने बोइंग एफ/ए सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर की आपूर्ति की - Make in India

बेंगलुरु की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) ने बताया कि HAL की बोइंग के साथ एक लंबी साझेदारी है. हम सैन्य और नागरिक कार्यक्रमों (military and civil programmes) को लेकर अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 2:15 PM IST

बेंगलुरु : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) ने बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर (लड़ाकू विमान का एक हिस्सा) की आपूर्ति की है. बेंगलुरु की कंपनी HAL ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से बोइंग को एयरो-स्ट्रक्चर (विमान संबंधी संरचना) की आपूर्ति कर रही है.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंधन अधिकारी (CMD) आर माधवन ने कहा कि HAL की बोइंग के साथ एक लंबी साझेदारी है और हम सैन्य और नागरिक कार्यक्रमों (military and civil programmes) को लेकर अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि हम 'आत्मनिर्भर भारत' (Atmanirbhar Bharat) और 'मेक इन इंडिया' (Make in India) कार्यक्रमों के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बोइंग के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें : एचएएल में ओएफएस के जरिए 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

HAL द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि हम भारत की, एक औद्योगिक और प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग में योगदान करने की जबरदस्त क्षमता देखते हैं. यह साझेदारी देश में हमारे औद्योगिक भागीदारों की विश्व स्तरीय क्षमता का प्रमाण है.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) ने बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर (लड़ाकू विमान का एक हिस्सा) की आपूर्ति की है. बेंगलुरु की कंपनी HAL ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से बोइंग को एयरो-स्ट्रक्चर (विमान संबंधी संरचना) की आपूर्ति कर रही है.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंधन अधिकारी (CMD) आर माधवन ने कहा कि HAL की बोइंग के साथ एक लंबी साझेदारी है और हम सैन्य और नागरिक कार्यक्रमों (military and civil programmes) को लेकर अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि हम 'आत्मनिर्भर भारत' (Atmanirbhar Bharat) और 'मेक इन इंडिया' (Make in India) कार्यक्रमों के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बोइंग के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें : एचएएल में ओएफएस के जरिए 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

HAL द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि हम भारत की, एक औद्योगिक और प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग में योगदान करने की जबरदस्त क्षमता देखते हैं. यह साझेदारी देश में हमारे औद्योगिक भागीदारों की विश्व स्तरीय क्षमता का प्रमाण है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.