नई दिल्ली : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके III एमआर ने गुरुवार को अपनी डेक-संचालन क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया, जिसमें डेक पर लैंडिंग, ब्लेड को फोल्ड करना, हेलिकॉप्टर को जहाज के हैंगर के अंदर स्टोर करना आदि शामिल था.
एचएएल के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा, एएलएच ध्रुव ने डेक ऑपरेशन में शामिल होकर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल हो सकता है. इस हेलिकॉप्टर के जरिए भारतीय कोस्ट गार्ड के जवान देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आसानी से कर सकेंगे.
हेलीकॉप्टर सबसे आधुनिक निगरानी रडार से लैस है जो, देश को खतरे से बचाने के लिए 120 नॉटिकल मील की रेंज तक के जहाजों और नौकाओं का पता लगा सकता है. यह इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर युक्त है, जो 30 समुद्री मील की दूरी पर दूर तक के सबसे छोटे जहाजों पर भी नजर रख सकता है, एएलएच ध्रुव आईसीजी की क्षमताओं को बढ़ावा देगा.