वैशालीः बिहार के वैशाली जिले का हाजीपुर सदर अस्पताल (Rain water enter in Hajipur Sadar Hospital) बरसात की शुरआती बारिश में ही झील में तब्दील हो गया. इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक पानी ही पानी नजर आने लगा. इस दौरान मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. पानी से भरे अस्पताल का कैंपस में लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया.
ये भी पढ़ेंः Ground Report : 2 दिनों में मानसून की दस्तक.. लेकिन नहीं हो पाया जल निकासी के लिए नालों से कनेक्टिविटी का काम पूरा
अस्पताल के अंदर जलजमावः बारिश के कारण सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड सभी जगहों पर पानी जाम हो गया. जिससे मरीजों के अलावे अस्पताल में काम कर रहे कर्मियों और डॉक्टरों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी. यहां तक की सदर अस्पताल का कैंपस भी पूरी तरह डूबा गया. हालात ये है कि एंबुलेंस और गाड़ियों से सदर अस्पताल लाए जा रहे, मरीजों को भी किसी तरह इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, इलाज के लिए आए कुछ मरीज पानी में फंसे नजर आ रहे हैं.
"काफी सालों से यही हालात है. बारिश हुई नहीं की अस्पताल डूब जाता है, मेरे इलाके में ये लावारिस व्यक्ति थे, जिसे पैर में काफी जख्म है, इसी का इलाज कराने लाए थे, तो देखा की पूरा अस्पताल भरा हुआ है. देखते हैं अब इलाज की क्या व्यवस्था है"- चंद्रशेखर पंडित, मुखिया पानापुर
पानी में ही कुर्सी लगाकर बैठे हैं डॉक्टर ः वहीं, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पानी में ही कुर्सी लगाकर बैठे हुए हैं और लोगों का इलाज कर रहे हैं. मरीज का इलाज कर रहे इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि मोटर से पानी निकालने की व्यवस्था की जाएगी. फिलहाल हालत कैसे भी हों इलाज तो करना ही पड़ेगा. पानी में ही जाकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है.