ETV Bharat / bharat

हज 2021 के आवेदन रद्द, हज समिति का सर्कुलर जारी - International Haj Cancelled

हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सऊदी अरब की सरकार के फैसले के मद्देनजर हज 2021 के आवेदन रद्द (Haj Applications 2021 Cancelled) किए जाते हैं. यह फैसला कोरोना महामारी के कारण हुआ है.

हज 2021 के आवेदन रद्द
हज 2021 के आवेदन रद्द
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण हज 2021 के सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ मकसूद अहमद खान (Dr Maqsood Ahmed Khan) ने कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हज रद्द (International Haj Cancelled) कर दिया है. इस कारण भारत से हज करने जाने वाले लोगों के सभी आवेदन रद्द किए गए हैं.

हज 2021 के आवेदन रद्द किए गए, हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर
हज 2021 के आवेदन रद्द किए गए, हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर

सर्कुलर में कहा गया है कि सऊदी अरब की ओर से एक बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी से ऊपजे हालात के मद्देनजर साल 2021 के हज में सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकेंगे. इन लोगों में केवल सऊदी अरब के ही लोग शामिल होंगे. ऐसे में हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) ने हज 2021 के सभी आवेदन रद्द कर दिए हैं.

इस संबंध में ईटीवी भारत ने डॉ मकसूद अहमद खान से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल के हज के लिए पूरे देश से तकरीबन 60 हजार लोगों ने आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि इन आवेदकों में से किसी चयन नहीं किया गया. इस साल उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया था.

इससे पहले गत 12 जून को सऊदी अरब ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी. सभी लोग स्थानीय होंगे.

हज यात्रियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य
हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा. इसमें 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे. मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिये टीका लगवाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें-

तारीख बढ़ाने के बाद भी नहीं हुआ हज आवेदनों में इजाफा, मात्र 1047 आवेदन

सऊदी अरब ने किया हज आयोजन का फैसला, सीमित लोगों को मिलेगी अनुमति

लगभग 20 लाख मुसलमान करते हैं हज
बयान में कहा गया था, 'सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है.' गौरतलब है कि पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था. सामान्य हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण हज 2021 के सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ मकसूद अहमद खान (Dr Maqsood Ahmed Khan) ने कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हज रद्द (International Haj Cancelled) कर दिया है. इस कारण भारत से हज करने जाने वाले लोगों के सभी आवेदन रद्द किए गए हैं.

हज 2021 के आवेदन रद्द किए गए, हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर
हज 2021 के आवेदन रद्द किए गए, हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर

सर्कुलर में कहा गया है कि सऊदी अरब की ओर से एक बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी से ऊपजे हालात के मद्देनजर साल 2021 के हज में सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकेंगे. इन लोगों में केवल सऊदी अरब के ही लोग शामिल होंगे. ऐसे में हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) ने हज 2021 के सभी आवेदन रद्द कर दिए हैं.

इस संबंध में ईटीवी भारत ने डॉ मकसूद अहमद खान से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल के हज के लिए पूरे देश से तकरीबन 60 हजार लोगों ने आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि इन आवेदकों में से किसी चयन नहीं किया गया. इस साल उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया था.

इससे पहले गत 12 जून को सऊदी अरब ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी. सभी लोग स्थानीय होंगे.

हज यात्रियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य
हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा. इसमें 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे. मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिये टीका लगवाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें-

तारीख बढ़ाने के बाद भी नहीं हुआ हज आवेदनों में इजाफा, मात्र 1047 आवेदन

सऊदी अरब ने किया हज आयोजन का फैसला, सीमित लोगों को मिलेगी अनुमति

लगभग 20 लाख मुसलमान करते हैं हज
बयान में कहा गया था, 'सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है.' गौरतलब है कि पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था. सामान्य हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 15, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.