ETV Bharat / bharat

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में पुलिस इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, पत्नी से तलाक मामले में आज कोर्ट में होनी थी सुनवाई - gurugram Domestic disputes

Gurugram Crime News गुरुग्राम में पुलिस इंस्पेक्टर वीरभान ने खुदकुशी कर ली है. वह, हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था. इन दिनों भोंडसी स्थित पुलिस एकेडमी में योग शिक्षक के तौर पर ड्यूटी कर रहा था. घरेलू विवाद को खुदकुशी का वजह बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (police inspector commits suicide in gurugram Domestic disputes)

police inspector commits suicide in gurugram Domestic disputes
गुरुग्राम में पुलिस इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 7:03 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के पालम विहार एरिया में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी कर ली. पुलिस इंस्पेक्टर सोहना के कायाकल्प आश्रम में बतौर योगा प्रशिक्षक डेपुटेशन पर तैनात था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

कोर्ट में चल रहा था तलाक का मामला: दरअसल रोहतक के रहने वाले इंस्पेक्टर वीरभान वर्ष 2012 में पुलिस में भर्ती हुए थे. उन्हें योगा प्रशिक्षक के रूप में सोहना के कायाकल्प आश्रम में डेपुटेशन पर भेजा गया था. वह परिवार के साथ गुरुग्राम के पालम विहार में किराए के मकान में रह रहे थे. उनका पत्नी के साथ तलाक और घरेलू हिंसा का मामला अदालत में विचाराधीन है. बुधवार, 20 सितंबर को अदालत में मामले की सुनवाई हुई थी. आज फिर से अदालत में मामले की सुनवाई होनी थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, लोहरदगा में ड्यूटी पर था तैनात

गुरुग्राम में पुलिस इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी: पुलिस इंस्पेक्टर वीरभान ने बुधवार रात करीब 9 बजे अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर खुदकुशी कर ली. इस बीच वीरभान की पत्नी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मकान मालिक को भी बुला लिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो वीरभान कमरे में मृत पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घरेलू कलह की वजह से पुलिस इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है. पत्नी के साथ पुलिस इंस्पेक्टर का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. - नवीन शर्मा, एसीपी, गुरुग्राम पुलिस

ये भी पढ़ें: Suicide Case: बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया एएसआई पिता, उसी जगह पर की खुदकुशी

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के पालम विहार एरिया में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी कर ली. पुलिस इंस्पेक्टर सोहना के कायाकल्प आश्रम में बतौर योगा प्रशिक्षक डेपुटेशन पर तैनात था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

कोर्ट में चल रहा था तलाक का मामला: दरअसल रोहतक के रहने वाले इंस्पेक्टर वीरभान वर्ष 2012 में पुलिस में भर्ती हुए थे. उन्हें योगा प्रशिक्षक के रूप में सोहना के कायाकल्प आश्रम में डेपुटेशन पर भेजा गया था. वह परिवार के साथ गुरुग्राम के पालम विहार में किराए के मकान में रह रहे थे. उनका पत्नी के साथ तलाक और घरेलू हिंसा का मामला अदालत में विचाराधीन है. बुधवार, 20 सितंबर को अदालत में मामले की सुनवाई हुई थी. आज फिर से अदालत में मामले की सुनवाई होनी थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, लोहरदगा में ड्यूटी पर था तैनात

गुरुग्राम में पुलिस इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी: पुलिस इंस्पेक्टर वीरभान ने बुधवार रात करीब 9 बजे अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर खुदकुशी कर ली. इस बीच वीरभान की पत्नी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मकान मालिक को भी बुला लिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो वीरभान कमरे में मृत पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घरेलू कलह की वजह से पुलिस इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है. पत्नी के साथ पुलिस इंस्पेक्टर का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. - नवीन शर्मा, एसीपी, गुरुग्राम पुलिस

ये भी पढ़ें: Suicide Case: बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया एएसआई पिता, उसी जगह पर की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.