गुरुग्राम : केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) ने साइबर सिटी गुरुग्राम के फेमस एम्बियंस मॉल (Ambience Mall in Gurugram) के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. एम्बियंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत को बैंक लोन फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राज सिंह गहलोत पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन फर्जीवाड़े का आरोप है.
ईडी की टीम गुरुवार को राज सिंह गहलोत (Raj Singh Gehlot) को दिल्ली स्थित कोर्ट में पेश करेगी और गहलोत की कस्टडी मांगेगी.
गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत पर राजनीतिक लोगों और सरकारी अधिकारियों से फायदा उठाकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने का आरोप है. राज सिंह गहलोत पर यह भी आरोप है कि उन्होंने लोगों के लिए आवंटित आवासीय जमीन पर बेहद भव्य मॉल बनाया.
इससे पहले सीबीआई (CBI) ने राज सिंह गहलोत और उनकी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले की जांच करने का निर्देश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था और कहा गया था कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच करने के बाद आगे की रिपोर्ट कोर्ट को दिया जाए.
यह भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला : सीसीटीवी फुटेज से उठे सवाल, पुलिस के हाथ अब तक खाली
लिहाजा सीबीआई की टीम को आरोप काफी गंभीर लगे थे. लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के बाद ईडी की टीम ने जब छापेमारी की तब काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जांच करने वाली टीम के हाथ लगे थे. उसी के आधार पर कई बार राज सिंह गहलोत से पूछताछ हुई, लेकिन वह लगातार झूठ बोल रहे थे. ईडी ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.