बडगाम: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चडूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तीजनक सामग्री बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है.
आईजीपी कश्मीर ने विजय कुमार ने बताया कि साल 2022 में अब तक कुल 11 आतंकियों को ढेर किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम (Encounter in budgam) में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच शुरू हुई (encounter between terrorists and security forces) मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ बडगाम के चडूरा इलाके में हुई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. मौके पर कई आतंकियों के होने का शक है. अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है.
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को क्रालपोरा क्षेत्र में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों से घिरा होने के कारण आतंकियों ने उन पर फायरिंग की है. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी अभी जारी है. उन्होंने कहा कि दो आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं.
पढ़ें : JK: पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, हथियार बरामद
गौरतलब है कि 2022 के पहले सप्ताह के दौरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में गोलीबारी के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए हैं, इसके अलावा राजधानी शहर श्रीनगर में दो मारे गए हैं. साथ ही कुपवाड़ा और जम्मू में दो घुसपैठिए मारे गए हैं.