ETV Bharat / bharat

गुजरात: खेड़ा जिले में गरबा स्थल पर हुए हमले में छह लोग घायल - Kacchh Kheda

गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हो गए.

गुजरात: खेड़ा में पथराव, 6 लोग घायल, पुलिस तैनात
गुजरात: खेड़ा में पथराव, 6 लोग घायल, पुलिस तैनात
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 10:56 AM IST

खेड़ा: गुजरात के कच्छ जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गए और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा कि आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा. उन्होंने पथराव भी किया.

  • Gujarat | Stones pelted during Navratri celebrations in Kheda;6 people got injured

    During Navratri celebrations in Undhela village last night, a group led by two people named Arif & Zahir started creating a disturbance. Later they pelted stones in which 6 got injured: DSP Kheda pic.twitter.com/EF05bPDKIc

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: JK DG Jail murdered : गला रेतकर हत्या, आतंकी संगठन PAFF पर शक

उन्होंने कहा कि छह लोग घायल हो गए. हमने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में घटनास्थल पर तैनात एक होमगार्ड शामिल है. गढ़िया ने कहा कि गांव के चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था और वहां पथराव की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि पथराव करने वालों की पहचान कर ली गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

खेड़ा: गुजरात के कच्छ जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गए और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा कि आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा. उन्होंने पथराव भी किया.

  • Gujarat | Stones pelted during Navratri celebrations in Kheda;6 people got injured

    During Navratri celebrations in Undhela village last night, a group led by two people named Arif & Zahir started creating a disturbance. Later they pelted stones in which 6 got injured: DSP Kheda pic.twitter.com/EF05bPDKIc

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: JK DG Jail murdered : गला रेतकर हत्या, आतंकी संगठन PAFF पर शक

उन्होंने कहा कि छह लोग घायल हो गए. हमने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में घटनास्थल पर तैनात एक होमगार्ड शामिल है. गढ़िया ने कहा कि गांव के चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था और वहां पथराव की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि पथराव करने वालों की पहचान कर ली गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.