ETV Bharat / bharat

गुजरात में कोरोना का कहर, एक दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक नए मामले - spike in covid 19 cases in gujarat

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है.

कोरोना वायरस का संक्रमण
कोरोना वायरस का संक्रमण
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:39 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में फिलहाल 17,348 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटों में जिन 17 मरीजों की जान गई, उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था.

स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई.

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में अब तक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना तेज गति से फैल रहा है, अगले चार हफ्ते अहम : केंद्र सरकार

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी.

इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं, जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 191 मरीजों का इलाज चल रहा है.

अहमदाबाद : गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में फिलहाल 17,348 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटों में जिन 17 मरीजों की जान गई, उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था.

स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई.

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में अब तक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना तेज गति से फैल रहा है, अगले चार हफ्ते अहम : केंद्र सरकार

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी.

इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं, जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 191 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.