राजकोट: इजराइल और हमास के बीच युद्ध के कारण कई भारतीय नागरिकों को भी परेशानी होने लगी है. इजरायल में रहने वाले भारतीय वहां युद्ध में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. भारत में रह रहे उनके परिजनों को उनकी चिंता हो रही है. ऐसा ही एक परिवार है गुजरात का गेडिया परिवार. गुजरात के राजकोट जिले में रहने वाले गेडिया परिवार की एक सदस्य सोनल गेडिया पिछले आठ वर्षों से इजरायल में रह रही है. सोनल की मां समेत परिवार के लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस युद्ध की स्थिति में वह सुरक्षित रहे.
पिछले 8 साल से इजराइल में बसी हैं सोनल: राजकोट में रहने वाली निर्मलाबेन ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मेरी बेटी पिछले 8 साल से इजराइल में काम कर रही है. जब मैंने वहां के मौजूदा हालात देखे तो मैं भी चिंतित हो गई. फिर हमने बेटी सोनल से संपर्क किया. सोनल ने उन्हें बताया कि वह सुरक्षित है. साथ ही सोनल ने कहा कि इजरायल की सरकार ने किसी को भी देश छोड़ने से मना किया है.
सोनल ने अपनी मां से कहा कि वह सुरक्षित है. हालांकि, सोनल की मां ने कहा कि जबतक उनकी बेटी वहां है, उन्हें उसकी चिंता लगी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस बीच केंद्र सराकर और इजरायल के अच्छे रिश्तों के कारण उन्हें संतोष है कि इजरायल की सरकार भारतीय लोगों का ख्याल रखेगी. उन्होंने कहा कि हम रोज अपनी बेटी के साथ बात कर रहे हैं. हमें वहां के हालात के बारे में सारी जानकारी भी रही है.
ये भी पढ़ें |
निर्मलाबेन ने कहा कि हमारी बेटी हमें आसपास के वीडियो और तस्वीरें भेजती है और हमें वहां की स्थिति का अंदाजा होता है. वहीं सोनल गेडिया ने आज भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि इजरायली सरकार ने अब उन्हें घर पर ही रहने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि वह सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन कर रहीं हैं.