ETV Bharat / bharat

89 Gambler Arrested : 'बैंड बाजा बारात' में जुटे जुआरी! दो दूल्हे समेत 89 गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का सामान जब्त

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:28 PM IST

अहमदाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे रिश्तेदार जुआ खेलते पकड़े गए हैं. पुलिस ने दो घरों से 89 लोगों को पकड़ा है. इनके कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ का सामान जब्त हुआ है. पकड़े गए लोगों में दो दूल्हे भी शामिल हैं (Gujarat police arrested 89 gamblers).

Gujarat police arrested 89 gamblers
गुजरात में पकड़े गए जुआरी

अहमदाबाद : गुजरात पुलिस ने पालडी इलाके से 89 जुआरियों को पकड़ा है (Gujarat police arrested 89 gamblers). उनके कब्जे से नकद और वाहन समेत करीब 1.58 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है (Property worth Rs 1 crore 58 lakh seized ). हैरान करने वाला ये है कि ये सभी शादी समारोह में इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो दूल्हे भी शामिल हैं.

vehicles recovered from gamblers
जुआरियों से बरामद वाहन

इस संबंध में एसीपी एसडी पटेल ने बताया कि, देर रात पुलिस ने सूचना के आधार पर दो घरों से 89 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से एक साथ दो लोगों की शादी में पहुंचे थे.

उनके मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एलिसब्रिज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर अखाड़े के पास लक्ष्मी निवास फ्लैट में शादी के मौके पर एकत्रित हुए सभी रिश्तेदार जुआ खेल रहे हैं. इस पर लक्ष्मी निवास फ्लैट के मकान नंबर 402 व 602 से 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन दो दूल्हों की शादी होने वाली थी, वह भी जुआ खेलते पकड़े गए हैं.

इस मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि नवरंगपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक वर्शिल देसाई और कशिश देसाई की भी शादी होने वाली थी. दोनों के जान-पहचान वाले लोगों ने ये दोनों फ्लैट अपने रिश्तेदारों को रहने के लिए दिए थे. वर्शिल देसाई और कशिश देसाई की 21 फरवरी को सगाई होनी थी और 22 फरवरी को शादी. जिसके लिए नवरंगपुरा और प्रीतमनगर इलाके में अमितभाई मेहता और टीनाभाई शाह के घर लक्ष्मी निवास फ्लैट में सभी मेहमानों को ठहराया गया था.

35 टू व्हीलर, 18 फोर व्हीलर जब्त : इस पूरे मामले में एलिसब्रिज पुलिस ने 3,74,155 नकद और 29 लाख 38 हजार के 98 मोबाइल फोन ओर सवा करोड़ से अधिक रकम के 35 टू व्हीलर और 18 फोर व्हीलर भी बरामद किए हैं. कुल 1 करोड़ 58 लाख 82 हजार से अधिक का माल जब्त किया गया है. खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर कपड़ा कारोबारी हैं.

A large number of two-wheelers were also seized.
बड़ी संख्या में दोपहिया भी जब्त किए गए

वर्शिल देसाई को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, क्योकि आज उसकी सगाई थी. हालांकि रस्म पूरी होने के बाद पुलिस के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- Betting Racket Busted: सट्टेबाजों ने फर्जी नामों से कई बैंकों में खाते खोले, 1400 करोड़ का लेनदेन

अहमदाबाद : गुजरात पुलिस ने पालडी इलाके से 89 जुआरियों को पकड़ा है (Gujarat police arrested 89 gamblers). उनके कब्जे से नकद और वाहन समेत करीब 1.58 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है (Property worth Rs 1 crore 58 lakh seized ). हैरान करने वाला ये है कि ये सभी शादी समारोह में इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो दूल्हे भी शामिल हैं.

vehicles recovered from gamblers
जुआरियों से बरामद वाहन

इस संबंध में एसीपी एसडी पटेल ने बताया कि, देर रात पुलिस ने सूचना के आधार पर दो घरों से 89 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से एक साथ दो लोगों की शादी में पहुंचे थे.

उनके मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एलिसब्रिज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर अखाड़े के पास लक्ष्मी निवास फ्लैट में शादी के मौके पर एकत्रित हुए सभी रिश्तेदार जुआ खेल रहे हैं. इस पर लक्ष्मी निवास फ्लैट के मकान नंबर 402 व 602 से 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन दो दूल्हों की शादी होने वाली थी, वह भी जुआ खेलते पकड़े गए हैं.

इस मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि नवरंगपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक वर्शिल देसाई और कशिश देसाई की भी शादी होने वाली थी. दोनों के जान-पहचान वाले लोगों ने ये दोनों फ्लैट अपने रिश्तेदारों को रहने के लिए दिए थे. वर्शिल देसाई और कशिश देसाई की 21 फरवरी को सगाई होनी थी और 22 फरवरी को शादी. जिसके लिए नवरंगपुरा और प्रीतमनगर इलाके में अमितभाई मेहता और टीनाभाई शाह के घर लक्ष्मी निवास फ्लैट में सभी मेहमानों को ठहराया गया था.

35 टू व्हीलर, 18 फोर व्हीलर जब्त : इस पूरे मामले में एलिसब्रिज पुलिस ने 3,74,155 नकद और 29 लाख 38 हजार के 98 मोबाइल फोन ओर सवा करोड़ से अधिक रकम के 35 टू व्हीलर और 18 फोर व्हीलर भी बरामद किए हैं. कुल 1 करोड़ 58 लाख 82 हजार से अधिक का माल जब्त किया गया है. खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर कपड़ा कारोबारी हैं.

A large number of two-wheelers were also seized.
बड़ी संख्या में दोपहिया भी जब्त किए गए

वर्शिल देसाई को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, क्योकि आज उसकी सगाई थी. हालांकि रस्म पूरी होने के बाद पुलिस के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- Betting Racket Busted: सट्टेबाजों ने फर्जी नामों से कई बैंकों में खाते खोले, 1400 करोड़ का लेनदेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.