ETV Bharat / bharat

मुंबई में ₹4 करोड़ की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात का व्यक्ति गिरफ्तार - Gujarat man held over seizure of Rs 4-crore heroin

एनसीबी ने मुंबई हवाई अड्डा के पास कार्गो परिसर से चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुंबई
मुंबई
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 6:43 PM IST

मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई हवाई अड्डा के पास कार्गो परिसर से चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई को उपनगरीय मुंबई के सहार में अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल में एक पार्सल में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कांफ्रेंस हॉल में तलाशी ली गई, जहां एनसीबी अधिकारियों ने एक पैकेट में 700 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया, जो हेरोइन बताया जाता है और उसकी कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और गुजरात के वड़ोदरा निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद को बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई बुलाया गया.

यह भी पढ़ें- दीपावली पर भारत-पाक सैनिकों ने एक दूसरे को भेंट की मिठाई

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.

(पीटीआई)

मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई हवाई अड्डा के पास कार्गो परिसर से चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई को उपनगरीय मुंबई के सहार में अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल में एक पार्सल में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कांफ्रेंस हॉल में तलाशी ली गई, जहां एनसीबी अधिकारियों ने एक पैकेट में 700 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया, जो हेरोइन बताया जाता है और उसकी कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और गुजरात के वड़ोदरा निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद को बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई बुलाया गया.

यह भी पढ़ें- दीपावली पर भारत-पाक सैनिकों ने एक दूसरे को भेंट की मिठाई

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.