ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस विधायक ने दिया भड़काऊ भाषण

गुजरात के मोरवा हदफ विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. मोरवा तालुका में उमरदेवी के एक चुनावी सभा के दौरान दाहोद के गरबाड़ा में कांग्रेसी विधायक चंद्रिका बारिया ने भड़काऊ और विवादित भाषण दिया.

Congress
Congress
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:59 PM IST

पंचमहल : आगामी 17 अप्रैल को होने वाले गुजरात के मोरवा हदफ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों के बीच चुनाव अभियान चल रहा है. मोरवा में कांग्रेस की विधायक चंद्रिका बारिया ने उमरदेवी में एक चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ और विवादित भाषण दिया है.

दाहोद जिले के गरबाड़ा के कांग्रेस विधायक चंद्रिका बारिया ने हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के विजयी उम्मीदवारों के घरों पर पत्थर फेंकने की बात कही. उन्होंने यह बात गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा की मौजूदगी में कही.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को जिताने वाले सभी लोगों ने जीत के कदाचार कदाचार किया है.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि भाजपा ने पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग किया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की रणनीति पर चर्चा की.

उन्होंने भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए पुलिस और प्रशासन का दुरपयोग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के जरिए जो पैसा जुटाया है, उसका इस्तेमाल इन चुनावों में किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल करती है.

ज्ञात हो कि भूपेंद्र खांट की मृत्यु के बाद 17 अप्रैल को पंचमहल जिले की मोरवा हदफ सीट के लिए मतदान होना है. पंचमहल जिले की मोरवा हदफ विधानसभा सीट पर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र खांट निर्दलीय विधायक चुने गए थे. इसके बाद भूपेंद्र का आदिवासी प्रमाण पत्र अवैध पाया गया और उन्हें विधायक पद से निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, कई घायल

इसलिए भूपेंद्र खांट द्वारा उच्च न्यायालय में अपील दायर की गई. चूंकि मामला उपचुनाव का था इसलिए उपचुनाव नहीं कराया गया.

हालांकि बाद में बीमारी की वजह से भूपेंद्र खांट का निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद खाली हुई विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है.

पंचमहल : आगामी 17 अप्रैल को होने वाले गुजरात के मोरवा हदफ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों के बीच चुनाव अभियान चल रहा है. मोरवा में कांग्रेस की विधायक चंद्रिका बारिया ने उमरदेवी में एक चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ और विवादित भाषण दिया है.

दाहोद जिले के गरबाड़ा के कांग्रेस विधायक चंद्रिका बारिया ने हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के विजयी उम्मीदवारों के घरों पर पत्थर फेंकने की बात कही. उन्होंने यह बात गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा की मौजूदगी में कही.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को जिताने वाले सभी लोगों ने जीत के कदाचार कदाचार किया है.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि भाजपा ने पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग किया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की रणनीति पर चर्चा की.

उन्होंने भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए पुलिस और प्रशासन का दुरपयोग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के जरिए जो पैसा जुटाया है, उसका इस्तेमाल इन चुनावों में किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल करती है.

ज्ञात हो कि भूपेंद्र खांट की मृत्यु के बाद 17 अप्रैल को पंचमहल जिले की मोरवा हदफ सीट के लिए मतदान होना है. पंचमहल जिले की मोरवा हदफ विधानसभा सीट पर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र खांट निर्दलीय विधायक चुने गए थे. इसके बाद भूपेंद्र का आदिवासी प्रमाण पत्र अवैध पाया गया और उन्हें विधायक पद से निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, कई घायल

इसलिए भूपेंद्र खांट द्वारा उच्च न्यायालय में अपील दायर की गई. चूंकि मामला उपचुनाव का था इसलिए उपचुनाव नहीं कराया गया.

हालांकि बाद में बीमारी की वजह से भूपेंद्र खांट का निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद खाली हुई विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.