ETV Bharat / bharat

गुजरात: सोमनाथ मंदिर के दर्शन और राजकोट में कारोबारियों से संवाद करेंगे केजरीवाल - अरविंद केजरीवाल न्यूज़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के अपने तीसरे दौरे में मंगलवार को सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना करेंगे और राजकोट में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे. गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं.

Arvind Kejriwal visit Gujarat
Arvind Kejriwal visit Gujarat
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 10:56 AM IST

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के अपने तीसरे दौरे में मंगलवार को सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना करेंगे और राजकोट में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे. गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं. आम आदमी आदमी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल सोमवार शाम को गुजरात पहुंचे. वह राज्य के गीर सोमनाथ में भगवान सोमनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राजकोट शहर में कारोबारियों के साथ संवाद करेंगे. इस महीने अहमदाबाद और सूरत के दौरे के बाद उनका ध्यान अब सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है.

पढ़ें: केजरीवाल से मिलीं विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा, मांगा समर्थन

राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीट इसी क्षेत्र से हैं. केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में नि:शुल्क बिजली के मामले पर राज्य के लोगों से बातचीत की थी. बाद में उन्होंने वादा किया कि यदि 'आप' गुजरात में सत्ता में आई, तो प्रति माह 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. आप ने पंजाब में भी यही वादा किया था, जहां पार्टी ने हाल में सरकार बनाई थी. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 'आप' स्वयं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश कर रही है. केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात में कांग्रेस की तुलना में आप के कार्यकर्ताओं का आधार काफी बढ़ा है.

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के अपने तीसरे दौरे में मंगलवार को सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना करेंगे और राजकोट में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे. गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं. आम आदमी आदमी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल सोमवार शाम को गुजरात पहुंचे. वह राज्य के गीर सोमनाथ में भगवान सोमनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राजकोट शहर में कारोबारियों के साथ संवाद करेंगे. इस महीने अहमदाबाद और सूरत के दौरे के बाद उनका ध्यान अब सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है.

पढ़ें: केजरीवाल से मिलीं विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा, मांगा समर्थन

राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीट इसी क्षेत्र से हैं. केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में नि:शुल्क बिजली के मामले पर राज्य के लोगों से बातचीत की थी. बाद में उन्होंने वादा किया कि यदि 'आप' गुजरात में सत्ता में आई, तो प्रति माह 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. आप ने पंजाब में भी यही वादा किया था, जहां पार्टी ने हाल में सरकार बनाई थी. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 'आप' स्वयं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश कर रही है. केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात में कांग्रेस की तुलना में आप के कार्यकर्ताओं का आधार काफी बढ़ा है.

Last Updated : Jul 26, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.