अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने मंगलवार को एलान किया कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मौजूदा प्रणाली के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करेगा.
उन्होंने कहा कि साइंस और जनरल स्ट्रीम की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि साइंस स्ट्रीम की पार्ट-1 परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगी और पार्ट-2 में डिस्क्रिप्टिव राइटिंग होगी.
बता दें कि राज्य सरकार ने 13 मई को 10वीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. 10वीं कक्षा के लाखों छात्रों को पहले ही प्रमोट किया जा चुका है.