ETV Bharat / bharat

Lions Run Away Due To Fear Of Bull : सांड के डर से भाग खड़े हुए पांच शेर, देखिए वीडियो

गुजरात के जूनागढ़ के गिर के जंगल से लगे इलाके में रात के समय पहुंचे पांच शेरों से एक सांड ने अकेले मुकाबला किया. सांड के बिना डरे डटे रहने से अंतत: शेरों का झुंड वहां से चला गया. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Five lions ran away in fear of the bull
सांड के डर से भाग खड़े हुए पांच शेर
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:57 PM IST

देखें वीडियो

जूनागढ़ : शेर को देखकर एक तरफ जहां सारे जानवर भाग जाते हैं इससे इतर गुजरात के जूनागढ़ के गिर के जंगल से सटे इलाके में घुस आए पांच शेर सांड के डर से भागते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. हालांकि ये वीडियो कब और कितना पुराना है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि वीडियो में शेर सांड से अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं.

वीडियो में दिख रखा है कि एक साथ इतने शेरों के अचानक आ जाने के बाद भी सांड निडरता के साथ न केवल खड़ा है बल्कि उनका डटकर मुकाबला करता है. इतना ही नहीं आसपास से शेर के गुजरने पर वह उन्हें अपनी सींग से मारने की कोशिश भी करता है. यह वीडियो के रात के समय का है. सांड की निडरता के कारण शेर उसका शिकार नहीं कर पाते हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गिर क्षेत्र के रामपारा गांव में पांच शेरों ने पिंजरे में बंधे एक सांड पर हमला कर दिया था. लेकिन उस समय भी सांड की निडरता और किसान की तत्परता के कारण शेर सांड को छोड़कर भागने के लिए विवश हो गए थे. फिलहाल शेरों के झुंड से घिरे सांड के बारे में वन विभाग ने कोई बयान नहीं दिया है. जबकि अक्सर शेरों से जुड़े वीडियो के मामले में वनविभाग के द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की जाती है. गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की संख्या बढ़ने के साथ ही वहां से शेर भोजन की तलाश में जंगल से लगे आसपास के गांवों में अक्सर पहुंच जाते हैं और कई बार वो पालतू पशुओं को अपना निवाला भी बना लेते हैं.

ये भी पढ़ें - Pack of Lions on Streets: गुजरात के अमरेली में सड़कों पर घूमता नजर आया शेरों का झुंड, शिकार न मिलने पर गया वापस

देखें वीडियो

जूनागढ़ : शेर को देखकर एक तरफ जहां सारे जानवर भाग जाते हैं इससे इतर गुजरात के जूनागढ़ के गिर के जंगल से सटे इलाके में घुस आए पांच शेर सांड के डर से भागते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. हालांकि ये वीडियो कब और कितना पुराना है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि वीडियो में शेर सांड से अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं.

वीडियो में दिख रखा है कि एक साथ इतने शेरों के अचानक आ जाने के बाद भी सांड निडरता के साथ न केवल खड़ा है बल्कि उनका डटकर मुकाबला करता है. इतना ही नहीं आसपास से शेर के गुजरने पर वह उन्हें अपनी सींग से मारने की कोशिश भी करता है. यह वीडियो के रात के समय का है. सांड की निडरता के कारण शेर उसका शिकार नहीं कर पाते हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गिर क्षेत्र के रामपारा गांव में पांच शेरों ने पिंजरे में बंधे एक सांड पर हमला कर दिया था. लेकिन उस समय भी सांड की निडरता और किसान की तत्परता के कारण शेर सांड को छोड़कर भागने के लिए विवश हो गए थे. फिलहाल शेरों के झुंड से घिरे सांड के बारे में वन विभाग ने कोई बयान नहीं दिया है. जबकि अक्सर शेरों से जुड़े वीडियो के मामले में वनविभाग के द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की जाती है. गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की संख्या बढ़ने के साथ ही वहां से शेर भोजन की तलाश में जंगल से लगे आसपास के गांवों में अक्सर पहुंच जाते हैं और कई बार वो पालतू पशुओं को अपना निवाला भी बना लेते हैं.

ये भी पढ़ें - Pack of Lions on Streets: गुजरात के अमरेली में सड़कों पर घूमता नजर आया शेरों का झुंड, शिकार न मिलने पर गया वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.