ETV Bharat / bharat

गुजरात चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापी में 19 नवंबर को करेंगे रोड शो - गुजरात में पीएम मोदी का रोड शो

गुजरात विधानसभा चुनावों (gujarat assembly elections) के लिए जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अपना पूरा जोर लगा रहा है, तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीछे कैसे रह सकती है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो करेंगे.

Roadshow of Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता गुजरात में कई रोड शो और जनसभाएं कर सकते हैं. पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर रही है. पार्टी नेताओं ने बताया कि मोदी 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

प्रधानमंत्री 19 नवंबर को अपने गृह राज्य पहुंचेंगे और उसके बाद, अगले दो दिन राज्य भर में उनके जनसभाएं करने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए 30 से अधिक जनसभाएं कर सकते हैं. वह पार्टी की चुनावी रणनीति और अभियान को अंतिम रूप देने के लिए लगातार राज्य में डेरा डाले हुए हैं.

पढ़ें: Gujarat Elections: भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस से आए 24 प्रत्याशियों पर लगाया दांव

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी प्रचार करेंगे. भाजपा ने 1995 से लगातार छह बार राज्य में विधानसभा चुनाव जीता है. वह राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. राज्य में उसका मुकाबला पहले सिर्फ कांग्रेस से होता था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता गुजरात में कई रोड शो और जनसभाएं कर सकते हैं. पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर रही है. पार्टी नेताओं ने बताया कि मोदी 19 नवंबर को गुजरात के वापी में रोड शो कर सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

प्रधानमंत्री 19 नवंबर को अपने गृह राज्य पहुंचेंगे और उसके बाद, अगले दो दिन राज्य भर में उनके जनसभाएं करने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए 30 से अधिक जनसभाएं कर सकते हैं. वह पार्टी की चुनावी रणनीति और अभियान को अंतिम रूप देने के लिए लगातार राज्य में डेरा डाले हुए हैं.

पढ़ें: Gujarat Elections: भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस से आए 24 प्रत्याशियों पर लगाया दांव

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी प्रचार करेंगे. भाजपा ने 1995 से लगातार छह बार राज्य में विधानसभा चुनाव जीता है. वह राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. राज्य में उसका मुकाबला पहले सिर्फ कांग्रेस से होता था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.