ETV Bharat / bharat

Gujarat Election 2022: गुजरात के किस क्षेत्र में किस पार्टी का रहा कैसा प्रदर्शन, जानें यहां - गुजरात चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को इस बार गुजरात में भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी यहां इस बार खाता खोला है.

Party performance in Gujarat
गुजरात में पार्टियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:04 PM IST

गुजरात विधानसभा 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इस बार गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार किया है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 31 रैलियों को संबोधित किया. इतना ही नहीं उन्होंने यहां अपना अब तक का सबसे लंबा 50 किमी का रोड शो भी किया. माना जा रहा है कि इसी मोदी फैक्टर की बदौलत बीजेपी ने इतनी प्रचंड जीत हासिल की है.

लेकिन अगर गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा, ये हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. इन पार्टियों के प्रदर्शन के बारे में जानने से पहले हम आपको बता दें कि गुजरात को 5 क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें दक्षिण गुजरात, कक्ष क्षेत्र, सौराष्ट्र क्षेत्र, मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात शामिल हैं. तो चलिए कुछ तस्वीरों के माध्यम से नजर डालते हैं अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टियों के प्रदर्शन पर...

1. दक्षिण गुजरात

2022 के विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने कुल 33 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आई है. वहीं आप ने भी यहां एक सीट हासिल की है. 2017 के चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिलीं थी, जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं थी. इस बार कांग्रेस की 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है.

2. कक्ष क्षेत्र

इस क्षेत्र में भी बीजेपी का दबदबा है. यहां बीजेपी ने 6 की 6 सीटें अपने खाते में डाली हैं और कांग्रेस व आप को यहां एक भी सीट नहीं मिली है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट थी.

3. सौराष्ट्र क्षेत्र

कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र से हुआ है. जहां 2017 में कांग्रेस ने सौराष्ट्र से 33 सीटें जीतीं थी, वहीं इस बार वह 33 से फिसलकर 3 सीटों पर आ गई है. वहीं बीजेपी ने इस क्षेत्र में 22 सीटों की बढ़त हासिल करते हुए कुल 40 सीटें अपने नाम की है, जबकि 2017 में बीजेपी ने 18 सीटें जीतीं थीं. आप की जीती हुई 5 में से चार सीटें इसी क्षेत्र से हैं.

4. मध्य गुजरात

कांग्रेस पार्टी को दूसरा सबसे बड़ा नुकसान इस क्षेत्र से हुआ है, जहां 2017 के चुनाव में कांग्रेस 18 सीटों पर काबिज हुई थी, वहीं इस बार उसके हाथ में सिर्फ 3 सीटें ही रह गई हैं. वहीं बीजेपी ने इस क्षेत्र में 17 सीटों की भी बढ़त बनाते हुए कुल 44 सीटें हासिल की हैं, जबकि 2017 में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं. आप की कुल पांच में से एक सीट इस क्षेत्र से है.

5. उत्तर गुजरात

भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र में 11 सीटों की बढ़त बनाई है. जहां 2017 में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं, वहीं 2022 के चुनाव में 38 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस की तीसरा सबसे बड़ा नुकसान इस क्षेत्र से हुआ है, जहां उसने सिर्फ 9 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीटें उसके हाथ से निकल गई हैं. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में 21 सीटें थीं.

गुजरात विधानसभा 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इस बार गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार किया है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 31 रैलियों को संबोधित किया. इतना ही नहीं उन्होंने यहां अपना अब तक का सबसे लंबा 50 किमी का रोड शो भी किया. माना जा रहा है कि इसी मोदी फैक्टर की बदौलत बीजेपी ने इतनी प्रचंड जीत हासिल की है.

लेकिन अगर गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा, ये हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. इन पार्टियों के प्रदर्शन के बारे में जानने से पहले हम आपको बता दें कि गुजरात को 5 क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें दक्षिण गुजरात, कक्ष क्षेत्र, सौराष्ट्र क्षेत्र, मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात शामिल हैं. तो चलिए कुछ तस्वीरों के माध्यम से नजर डालते हैं अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टियों के प्रदर्शन पर...

1. दक्षिण गुजरात

2022 के विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने कुल 33 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आई है. वहीं आप ने भी यहां एक सीट हासिल की है. 2017 के चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिलीं थी, जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं थी. इस बार कांग्रेस की 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है.

2. कक्ष क्षेत्र

इस क्षेत्र में भी बीजेपी का दबदबा है. यहां बीजेपी ने 6 की 6 सीटें अपने खाते में डाली हैं और कांग्रेस व आप को यहां एक भी सीट नहीं मिली है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट थी.

3. सौराष्ट्र क्षेत्र

कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र से हुआ है. जहां 2017 में कांग्रेस ने सौराष्ट्र से 33 सीटें जीतीं थी, वहीं इस बार वह 33 से फिसलकर 3 सीटों पर आ गई है. वहीं बीजेपी ने इस क्षेत्र में 22 सीटों की बढ़त हासिल करते हुए कुल 40 सीटें अपने नाम की है, जबकि 2017 में बीजेपी ने 18 सीटें जीतीं थीं. आप की जीती हुई 5 में से चार सीटें इसी क्षेत्र से हैं.

4. मध्य गुजरात

कांग्रेस पार्टी को दूसरा सबसे बड़ा नुकसान इस क्षेत्र से हुआ है, जहां 2017 के चुनाव में कांग्रेस 18 सीटों पर काबिज हुई थी, वहीं इस बार उसके हाथ में सिर्फ 3 सीटें ही रह गई हैं. वहीं बीजेपी ने इस क्षेत्र में 17 सीटों की भी बढ़त बनाते हुए कुल 44 सीटें हासिल की हैं, जबकि 2017 में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं. आप की कुल पांच में से एक सीट इस क्षेत्र से है.

5. उत्तर गुजरात

भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र में 11 सीटों की बढ़त बनाई है. जहां 2017 में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं, वहीं 2022 के चुनाव में 38 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस की तीसरा सबसे बड़ा नुकसान इस क्षेत्र से हुआ है, जहां उसने सिर्फ 9 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीटें उसके हाथ से निकल गई हैं. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में 21 सीटें थीं.

Last Updated : Dec 9, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.