ETV Bharat / bharat

कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी का दावा- भाजपा उम्मीदवार ने किया हमला, 2 घंटे तक जंगल में छुप कर बचाई जान - Kantibhai Kharadi

कांग्रेस के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांति खराड़ी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने क्षेत्र में चुनाव के कारण जा रहा था. मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने भागने का फैसला किया.

Gujarat Election 2022
गुजरात चुनाव 2022
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 7:19 AM IST

अहमदाबाद : कांग्रेस के मौजूदा विधायक और गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी मिल गये हैं. रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए थे. सूत्रों ने कहा कि बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी थी. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी.

  • While our car was returning, some cars chased us. BJP candidate (from Danta constituency) Latu Parghi & 2 others came with weapons, with swords. We thought we must escape, we ran for 10-15 km & for 2 hours we were in the jungle: Cong's Danta constituency candidate Kanti Kharadi pic.twitter.com/QRN9JRO539

    — ANI (@ANI) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांति खराड़ी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने क्षेत्र में चुनाव के कारण जा रहा था. मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने भागने का फैसला किया. राहुल गांधी के इस दावे पर कहा कि खराड़ी पर 'भाजपा के गुंडों ने क्रूरता से हमला किया और लापता हैं कांग्रेस के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांति खराड़ी ने कहा कि जब हमारी कार वापस आ रही थी तो कुछ कारों ने हमारा पीछा किया. बीजेपी उम्मीदवार (दांता निर्वाचन क्षेत्र से) लाटू पारघी और 2 अन्य लोग हथियार लेकर, तलवार लेकर आए थे. हमने सोचा कि हमें भाग जाना चाहिए, हम 10-15 किमी भागे और 2 घंटे तक हम जंगल में रहे.

पढ़ें: गुजरात चुनाव 2022 : कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी 'लापता'

अहमदाबाद : कांग्रेस के मौजूदा विधायक और गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी मिल गये हैं. रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए थे. सूत्रों ने कहा कि बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी थी. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी.

  • While our car was returning, some cars chased us. BJP candidate (from Danta constituency) Latu Parghi & 2 others came with weapons, with swords. We thought we must escape, we ran for 10-15 km & for 2 hours we were in the jungle: Cong's Danta constituency candidate Kanti Kharadi pic.twitter.com/QRN9JRO539

    — ANI (@ANI) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांति खराड़ी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने क्षेत्र में चुनाव के कारण जा रहा था. मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने भागने का फैसला किया. राहुल गांधी के इस दावे पर कहा कि खराड़ी पर 'भाजपा के गुंडों ने क्रूरता से हमला किया और लापता हैं कांग्रेस के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांति खराड़ी ने कहा कि जब हमारी कार वापस आ रही थी तो कुछ कारों ने हमारा पीछा किया. बीजेपी उम्मीदवार (दांता निर्वाचन क्षेत्र से) लाटू पारघी और 2 अन्य लोग हथियार लेकर, तलवार लेकर आए थे. हमने सोचा कि हमें भाग जाना चाहिए, हम 10-15 किमी भागे और 2 घंटे तक हम जंगल में रहे.

पढ़ें: गुजरात चुनाव 2022 : कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी 'लापता'

Last Updated : Dec 5, 2022, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.