ETV Bharat / bharat

Gujarat Doctor Deth cash : डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा बीजेपी सांसद का नाम!

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:42 PM IST

गुजरात में वेरावल के डॉक्टर की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. सुसाइड नोट में उन्होंने दो बीजेपी सांसद के नाम का जिक्र किया था. वहीं, वेरावल के पुलिस उपाधीक्षक (प्रभारी) एमयू मासी ने कहा कि अतुल रविवार 12 फरवरी को वेरावल स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे.

Gujarat Doctor Deth cash
वेरावल के डॉक्टर की मौत का मामला

वेरावल (गुजरात): गुजरात के वेरावल इलाके में रविवार को 59 वर्षीय एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डॉ. अतुल 12 फरवरी को वेरावल में अपने आवास पर मृत पाए गए थे. वह उसी इमारत में रहते थे जहां वह एक अस्पताल चलाते थे. अस्पताल कर्मियों को उनका शव मिला था. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ केस दर्ज किया है.

वेरावल पुलिस उपाधीक्षक (प्रभारी) एमयू मासी ने कहा कि घटनास्थल से गुजराती में एक लाइन का कथित सुसाइड नोट मिला है. मासी ने आगे बताया कि उन्होंने सुसाइड नोट की पुष्टि के लिए हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से सलाह ली है. कथित सुसाइड नोट में मृतक ने जूनागढ़-गिर सोमनाथ सीट से मौजूदा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता नारन चुडासमा को जिम्मेदार ठहराया है.

पुलिस सुसाइड नोट की सत्यता की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, घटना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा घटना की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सुसाइड नोट में एक बीजेपी सांसद और उनके बेटे का नाम है. मृतक के दोस्त डॉ. जालपन रूपपारा के मुताबिक उसके दोस्त ने दोनों आरोपियों को 2 से 2.5 करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिनके नाम सुसाइड नोट में दर्ज हैं.

उन्होंने कहा, आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए जिससे चिकित्सक मानसिक तनाव में था. डॉ. जालपन रूपपारा के अनुसार, मृतक ने अपना पैसा वापस पाने की पूरी कोशिश की और आखिरकार उसने इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला किया.

रूपपारा ने बताया कि मृतक डॉ. अतुल छग पिछले दो साल से उसे जानते थे. उसने दावा किया कि दोस्त ने उसे बताया था कि वह काफी तनाव में था क्योंकि आरोपी राजेश और नारन ने उसके पैसे नहीं लौटाए थे. उन्होंने कहा कि 'सुसाइड नोट में मुझे पूरा यकीन है कि नाम पिता-पुत्र की जोड़ी का उल्लेख करते हैं.'

पढ़ें- Surat girl student raped : गुजरात के स्पोर्ट्स कैंप में छात्रा से रेप, गर्भवती होने पर सामने आया मामला

वेरावल (गुजरात): गुजरात के वेरावल इलाके में रविवार को 59 वर्षीय एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डॉ. अतुल 12 फरवरी को वेरावल में अपने आवास पर मृत पाए गए थे. वह उसी इमारत में रहते थे जहां वह एक अस्पताल चलाते थे. अस्पताल कर्मियों को उनका शव मिला था. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ केस दर्ज किया है.

वेरावल पुलिस उपाधीक्षक (प्रभारी) एमयू मासी ने कहा कि घटनास्थल से गुजराती में एक लाइन का कथित सुसाइड नोट मिला है. मासी ने आगे बताया कि उन्होंने सुसाइड नोट की पुष्टि के लिए हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से सलाह ली है. कथित सुसाइड नोट में मृतक ने जूनागढ़-गिर सोमनाथ सीट से मौजूदा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता नारन चुडासमा को जिम्मेदार ठहराया है.

पुलिस सुसाइड नोट की सत्यता की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, घटना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा घटना की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सुसाइड नोट में एक बीजेपी सांसद और उनके बेटे का नाम है. मृतक के दोस्त डॉ. जालपन रूपपारा के मुताबिक उसके दोस्त ने दोनों आरोपियों को 2 से 2.5 करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिनके नाम सुसाइड नोट में दर्ज हैं.

उन्होंने कहा, आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए जिससे चिकित्सक मानसिक तनाव में था. डॉ. जालपन रूपपारा के अनुसार, मृतक ने अपना पैसा वापस पाने की पूरी कोशिश की और आखिरकार उसने इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला किया.

रूपपारा ने बताया कि मृतक डॉ. अतुल छग पिछले दो साल से उसे जानते थे. उसने दावा किया कि दोस्त ने उसे बताया था कि वह काफी तनाव में था क्योंकि आरोपी राजेश और नारन ने उसके पैसे नहीं लौटाए थे. उन्होंने कहा कि 'सुसाइड नोट में मुझे पूरा यकीन है कि नाम पिता-पुत्र की जोड़ी का उल्लेख करते हैं.'

पढ़ें- Surat girl student raped : गुजरात के स्पोर्ट्स कैंप में छात्रा से रेप, गर्भवती होने पर सामने आया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.