ETV Bharat / bharat

Gujarat Crime News: वापी तहसील के भाजपा नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, 2 बाइकों पर सवार थे 4 हमलावर - गुजरात की खबरें

गुजरात के वलसाड में वापी तालुका के भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर गए थे और वह अपनी कार में बैठकर पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

BJP leader shot dead in broad daylight
भाजपा नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:15 PM IST

वलसाड: दक्षिण गुजरात के वलसाड में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाती हुई, एक घटना सामने आई है, जहां वापी तालुका भाजपा संगठन के उपाध्यक्ष को सोमवार सुबह गोली मार दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेश पटेल पर चार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में शैलेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि यह हमला वलसाड जिले के वापी तालुका के राता-कोचरवा गांव मार्ग पर शिव मंदिर के सामने किया गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. इलाकाई लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर के बाहर भाजपा नेता अपनी कार में बैठे हुए थे, इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 हमलावर वहां पहुंचे और शैलेश पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में शैलेश पटेल को 3 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से वहां अफरातफरी मच गई. भाजपा नेता की मौत के चलते उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के अनुसार वह वापी तालुका भाजपा संगठन में उपाध्यक्ष के पद पर थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही जांच शुरू कर दी है. शैलेश पटेल की हत्या की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए और उनके परिवार को सांत्वना दी.

पढ़ें: Jammu Kashmir News: गुजरात के पर्यटक की पहलगाम में हार्ट अटैक से मौत

वापी तालुका भाजपा संगठन के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शैलेश पटेल भाजपा तालुका संगठन के उपाध्यक्ष थे. सुबह-सुबह वह अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर गए थे. वह कार में बैठे थे, जबकि उन्होंने अपनी पत्नी से मंदिर के अंदर जाने को कहा था. वह पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान 2 बाइक पर आए 4 हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. उन्हें फौरन ही वापी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वलसाड: दक्षिण गुजरात के वलसाड में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाती हुई, एक घटना सामने आई है, जहां वापी तालुका भाजपा संगठन के उपाध्यक्ष को सोमवार सुबह गोली मार दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेश पटेल पर चार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में शैलेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि यह हमला वलसाड जिले के वापी तालुका के राता-कोचरवा गांव मार्ग पर शिव मंदिर के सामने किया गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. इलाकाई लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर के बाहर भाजपा नेता अपनी कार में बैठे हुए थे, इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 हमलावर वहां पहुंचे और शैलेश पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में शैलेश पटेल को 3 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से वहां अफरातफरी मच गई. भाजपा नेता की मौत के चलते उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के अनुसार वह वापी तालुका भाजपा संगठन में उपाध्यक्ष के पद पर थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही जांच शुरू कर दी है. शैलेश पटेल की हत्या की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए और उनके परिवार को सांत्वना दी.

पढ़ें: Jammu Kashmir News: गुजरात के पर्यटक की पहलगाम में हार्ट अटैक से मौत

वापी तालुका भाजपा संगठन के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शैलेश पटेल भाजपा तालुका संगठन के उपाध्यक्ष थे. सुबह-सुबह वह अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर गए थे. वह कार में बैठे थे, जबकि उन्होंने अपनी पत्नी से मंदिर के अंदर जाने को कहा था. वह पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान 2 बाइक पर आए 4 हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. उन्हें फौरन ही वापी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.