ETV Bharat / bharat

गुजरात सीएम रूपाणी ने स्पष्ट किया, कैबिनेट के विस्तार पर कोई चर्चा नहीं

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई बात नहीं हुई है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 12:46 PM IST

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Gujarat) विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने मीडिया को स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल का विस्तार (expansion of cabinet) नहीं होगा. पिछले सप्ताह भाजपा (Bharatiya Janata Party- BJP) के सभी विधायकों (MLAs) की बैठक हुई थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के दौरे पर थे, जिसके बाद राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और भारी बदलाव की संभावना की अटकलों को हवा दी जा रही थी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने आज इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

भाजपा के विधायकों के साथ बैठक

भाजपा के विधायकों की बैठक 15 जून मंगलवार को हुई थी. इस बैठक के बाद रूपाणी के कैबिनेट में भारी बदलाव पर चर्चा तेज हो गई. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष से लेकर कैबिनेट और राज्य के मंत्रियों में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी. गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने वाला है. लेकिन इससे पहले ही भाजपा विधायकों में असंतोष व्याप्त था. बताया जा रहा था कि विधायकों को शांत करने के लिए रूपाणी कैबिनेट का विस्तार और बोर्ड निगमों में नियुक्तियां कर सकते हैं.

पढ़ें : गुजरात भाजपा की युवा शाखा की जुड़ने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष

विस्तार पर पहले भी हुई थी चर्चा

विधानसभा परिसर में गुजरात के पार्टी प्रभारी भूपेंद्रसिंह यादव की अध्यक्षता में 15 जून को बैठक हुई थी. भूपेंद्र यादव अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद वह शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसे देखते हुए भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि जल्द ही रूपाणी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. हालांकि, राज्य के गृह मंत्री (State Home Minister) प्रदीपसिंह जडेजा (Pradipsinh Jadeja) ने स्पष्ट किया कि बैठक में रूपाणी सरकार के विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Gujarat) विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने मीडिया को स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल का विस्तार (expansion of cabinet) नहीं होगा. पिछले सप्ताह भाजपा (Bharatiya Janata Party- BJP) के सभी विधायकों (MLAs) की बैठक हुई थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के दौरे पर थे, जिसके बाद राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और भारी बदलाव की संभावना की अटकलों को हवा दी जा रही थी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने आज इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

भाजपा के विधायकों के साथ बैठक

भाजपा के विधायकों की बैठक 15 जून मंगलवार को हुई थी. इस बैठक के बाद रूपाणी के कैबिनेट में भारी बदलाव पर चर्चा तेज हो गई. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष से लेकर कैबिनेट और राज्य के मंत्रियों में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी. गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने वाला है. लेकिन इससे पहले ही भाजपा विधायकों में असंतोष व्याप्त था. बताया जा रहा था कि विधायकों को शांत करने के लिए रूपाणी कैबिनेट का विस्तार और बोर्ड निगमों में नियुक्तियां कर सकते हैं.

पढ़ें : गुजरात भाजपा की युवा शाखा की जुड़ने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष

विस्तार पर पहले भी हुई थी चर्चा

विधानसभा परिसर में गुजरात के पार्टी प्रभारी भूपेंद्रसिंह यादव की अध्यक्षता में 15 जून को बैठक हुई थी. भूपेंद्र यादव अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद वह शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसे देखते हुए भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि जल्द ही रूपाणी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. हालांकि, राज्य के गृह मंत्री (State Home Minister) प्रदीपसिंह जडेजा (Pradipsinh Jadeja) ने स्पष्ट किया कि बैठक में रूपाणी सरकार के विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.