ETV Bharat / bharat

गुजरात: लॉरी पर सोलर पैनल लगाकर चर्चा का विषय बने चायवाले नटुभाई - सूरत में सोलर पैनल टी स्टाल

गुजरात के जय राम जी टी सेंटर के नाम से चाय की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले नटुभाई अब लॉरी पर सोलर पैनल के माध्यम से उपकरणों को ऊर्जा देते हैं. उनका यह जुगाड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

chaiwala installed solar panel on lorry gujarat
चायवोले ने लॉरी पर लगाई सोलर पैनल गुजरात
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:27 PM IST

गांधीनगर: चाय के शौकिनों के चेहरे पर चाय का नाम लेते ही ताजगी आ जाती है. लेकिन गुजरात के एक चायवाले की चर्चा का कारण उनकी चाय नहीं बल्कि उनका वह जुगाड़ है जिसके चलते वह महीने में एक से ढाई हजार रुपये बचा लेते हैं. इन चायवाले का नाम का है नटुभाई वासवानी जो सूरत में जय राम जी टी सेंटर के नाम से चाय की एक छोटी सी दुकान चलाकर आजीविका चलाते हैं. लेकिन लोग इस बीच उनकी चाय से ज्यादा उनकी चाय की लॉरी के बारे में बात कर रहे हैं.

दरअसल, 68 वर्षीय नटुभाई ने अपनी लॉरी में लगे इलेक्ट्रिक उपकरणों को ऊर्जा देने के लिए सोलर पैनल लगाया है. इसलिए जो भी उनकी लॉरी पर चाय पीने आता है वह हतप्रभ रह जाता है कि भला सोलर पैनल लॉरी पर क्या कर रहा है. वहीं अपने इस आईडिया से वो हर महीने एक से ढाई हजार रुपये बचा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने गांव गए थे उन्होंने देखा की सोलर पैनल लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. तब उन्होंने सोचा की अगर वे भी अपनी लॉरी में ऐसा सोलर पैनल लगा लें तो एक पंंथ दो काज हो जाएगा. यानी कि पैसे बचेंगे और काम का काम भी हो जाएगा. बस फिर क्या था, वापस आकर उन्होंने अहमदाबाद से सोलर पैनल लाकर अपनी लॉरी में लगाई और अपने आईडिया को मूर्त रूप दे दिया. अब उनकी लॉरी में लगे लाइट और पंखे 'सौर ऊर्जा' से चलते हैं. नटुभाई अपने इस काम से लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के प्रति जागरुक कर रहे हैं.

गांधीनगर: चाय के शौकिनों के चेहरे पर चाय का नाम लेते ही ताजगी आ जाती है. लेकिन गुजरात के एक चायवाले की चर्चा का कारण उनकी चाय नहीं बल्कि उनका वह जुगाड़ है जिसके चलते वह महीने में एक से ढाई हजार रुपये बचा लेते हैं. इन चायवाले का नाम का है नटुभाई वासवानी जो सूरत में जय राम जी टी सेंटर के नाम से चाय की एक छोटी सी दुकान चलाकर आजीविका चलाते हैं. लेकिन लोग इस बीच उनकी चाय से ज्यादा उनकी चाय की लॉरी के बारे में बात कर रहे हैं.

दरअसल, 68 वर्षीय नटुभाई ने अपनी लॉरी में लगे इलेक्ट्रिक उपकरणों को ऊर्जा देने के लिए सोलर पैनल लगाया है. इसलिए जो भी उनकी लॉरी पर चाय पीने आता है वह हतप्रभ रह जाता है कि भला सोलर पैनल लॉरी पर क्या कर रहा है. वहीं अपने इस आईडिया से वो हर महीने एक से ढाई हजार रुपये बचा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने गांव गए थे उन्होंने देखा की सोलर पैनल लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. तब उन्होंने सोचा की अगर वे भी अपनी लॉरी में ऐसा सोलर पैनल लगा लें तो एक पंंथ दो काज हो जाएगा. यानी कि पैसे बचेंगे और काम का काम भी हो जाएगा. बस फिर क्या था, वापस आकर उन्होंने अहमदाबाद से सोलर पैनल लाकर अपनी लॉरी में लगाई और अपने आईडिया को मूर्त रूप दे दिया. अब उनकी लॉरी में लगे लाइट और पंखे 'सौर ऊर्जा' से चलते हैं. नटुभाई अपने इस काम से लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के प्रति जागरुक कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.