नई दिल्ली : गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन आज लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के काम का निरीक्षण कर रहा है. जिसके बाद आज शाम 4:00 बजे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन दिल्ली मॉडल का सच सबके सामने रखेगा. बीते दिन गुजरात बीजेपी डेलीगेशन द्वारा तुगलकाबाद ओखला स्लम एरिया और भाटी माइंस एरिया का निरीक्षण किया. दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और प्रवक्ता आदित्य झा गुजरात डेलिगेशन के साथ रहकर दिल्ली सरकार के काम से रूबरू करवाएंगे.
दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. इस बीच गुजरात बीजेपी का 17 सदस्यीय डेलिगेशन आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के दिल्ली मॉडल की जांच और निरीक्षण करने के लिए दिल्ली आ चुका है.
गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन दो दिवसीय दिल्ली के दौरे पर है. डेलिगेशन अपने दिल्ली दौरे के पहले दिन राजधानी दिल्ली में तुगलकाबाद, ओखला, ओखला स्लम एरिया और भाटी माइंस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कामों का निरीक्षण किया.
गुजरात बीजेपी डेलीगेशन ने कल दिल्ली के कई स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक भी देखे. आज गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन अपने दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के कई स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों का निरीक्षण करेगा. जिसके बाद पूरी रिपोर्ट 4:00 बजे गुजरात बीजेपी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रखेगी.