अहमदाबाद: गुजरात एटीएस को ड्रग्स तस्करी के मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है. खूफिया सूचना पर एटीएस ने दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में छापेमारी की. इस दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान वदिउल्लाह रहीमुल्ला के रूप में हुई है. वह अफगान का रहने वाला है. छानबीन में उसके पास से चार किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस ने उसे ड्रग्स कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया.
मादक पदार्थ की खूफिया सूचना सूरत क्राइम ब्रांच ने गुजरात एटीएस को दी थी. हेरोइन की अनुमानित मूल्य 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. गुजरात एटीएस अब गुजरात राज्य के बाहर के ड्रग तस्करों पर भी शिकंजा कस रही है. बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में गुजरात एटीएस (Gujarat ATS ) ने दिल्ली हवाईअड्डे ( Delhi airport ) पर पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से करीब ₹ 2,500 करोड़ मूल्य की 530 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
एटीएस ने बताया कि कच्छ जिले का मांडवी निवासी शाहिद कसम सुमरा (35) भी कथित तौर पर 'नार्को-आतंकवाद' में शामिल था, क्योंकि उसने अवैध ड्रग व्यापार से प्राप्त धन से आतंकी गतिविधियों को फंडिंग की थी. एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी को आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम ने विदेश से राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर उतरते ही पकड़ लिया.
एक जांच के बाद पता चला कि सुमरा और अन्य आरोपियों ने समुद्र मार्ग से पाकिस्तान से 2,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कुल 500 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी की थी और अगस्त 2018 में गुजरात के मांडवी तट पर खेप को उतारी थी. एटीएस ने कहा कि बाद में सुमरा और उसके सहयोगियों ने ट्रकों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ को पंजाब भेजा. वहीं पंजाब में करीब 300 किलोग्राम ड्रग्स भेजा गया. इसीक्रम में अभी हाल ही में सिमरनजीत सिंह संधू को इंटरपोल ने इटली से पकड़ा था.