अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने आईएसकेपी संगठन से जुड़े आरोपियों को गुजरात के पोरबंदर और सूरत से गिरफ्तार किया है. ऐसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें सुमेरा से संपर्क रखने वाले कुल तीन लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूरे मामले को जांच के लिए उत्तर प्रदेश एटीएस को सौंप दिया गया है.
यूपी कनेक्शन: आरोपियों के संपर्क में रहे अन्य सभी लोगों की भी जांच की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश का कनेक्शन सामने आया. गुजरात एटीएस ने उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग लोगों की जांच की और यूपीएटीएस की मदद से इस अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से भी पूछताछ की गई है. सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी में सक्रिय आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल (Islamic State – Khorasan Province) की जानकारी मिलने के बाद गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को उठाया है.
आईएसकेपी आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान गोरखपुर के तारिक का नाम सामने आया था. तारिक सूरत के सुमैराबानू के संपर्क में था, जिसे गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार तारिक से पूछताछ में पता चला कि वह कट्टरपंथी बन चुका है और उसने यूपी में एक और मॉड्यूल खड़ा कर लिया है. गोरखपुर के एजाज और अदनान नाम के दो लोगों के तारिक के लगातार संपर्क में होने की बात सामने आई.
सूत्रों के मुताबिक, एजाज पहले तुर्की भी गया था. गुजरात एटीएस ने जब तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि आईएसआईएस यूपी में एक और आतंकी मॉड्यूल में सक्रिय है, जिसके बाद तीनों को यूपी एटीएस को सौंप दिया गया. मामले की आगे की जांच यूपी एटीएस करेगी. गुजरात एटीएस की टीम ने सुमेरा को सूरत से गिरफ्तार किया जबकि उनके साथियों को पोरबंदर से अफगानिस्तान पहुंचना था लेकिन इससे पहले कि पूरा प्लान सफल होता, गुजरात एटीएस की टीम ने इसे तेजी से अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: