ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने फिर की 'नापाक हरकत', गुजरात से किया नाव का अपहरण - boat hijacked by Pakistan from gujrat

हाल ही में पाकिस्तान ने मंगलवार को गुजरात के समुद्री तट से मछली पकड़ने वाली नाव का अपहरण कर लिया. खबर है कि नाव में दो सवार मछुआरों को कराची ले जाया गया है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र के मछुआरे दहशत में हैं.

boat hijacked by Pakistan from gujrat
पाक ने किया नाव का अपहरण
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:10 AM IST

द्वारका: पाकिस्तान ने मंगलवार को गुजरात के देवभूमि द्वारका के समुद्री तट से मछली पकड़ने वाली नाव का अपहरण कर लिया (boat hijacked by Pakistan). यहां सत्यवती नामक नाव समुद्र से मछली पकड़ने गई थी लेकिन कुछ देर बाद यह संपर्क से बाहर हो गई. बाद में यह चला कि नाव पाकिस्तान के ऑपरेशन मस्टैड के दौरान पकड़ी गई है. वहीं खबर है कि नाव में दो सवार मछुआरों को कराची ले जाया गया है.

इस घटना के बाद क्षेत्र के मछुआरे दहशत में हैं क्योंकि उनकी जीविका चलाने के लिए मछली पकड़ना ही एकमात्र रोजगार है. वहीं पाक मरीन की ओर से 'सत्यवती नाव' का एक वीडियो भी जारी किया गया है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा बल ने पोरबंदर के पास भारतीय जल सीमा से एक भारतीय नाव और तीन मछुआरों का अपहरण कर लिया गया था. इससे कुछ दिनों पहले ओखा तट पर तुलसी मैया नाम कि नाव से भी 7 मछुआरों का अपहरण कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें-गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, पूरे गुजरात में प्रदर्शन

द्वारका: पाकिस्तान ने मंगलवार को गुजरात के देवभूमि द्वारका के समुद्री तट से मछली पकड़ने वाली नाव का अपहरण कर लिया (boat hijacked by Pakistan). यहां सत्यवती नामक नाव समुद्र से मछली पकड़ने गई थी लेकिन कुछ देर बाद यह संपर्क से बाहर हो गई. बाद में यह चला कि नाव पाकिस्तान के ऑपरेशन मस्टैड के दौरान पकड़ी गई है. वहीं खबर है कि नाव में दो सवार मछुआरों को कराची ले जाया गया है.

इस घटना के बाद क्षेत्र के मछुआरे दहशत में हैं क्योंकि उनकी जीविका चलाने के लिए मछली पकड़ना ही एकमात्र रोजगार है. वहीं पाक मरीन की ओर से 'सत्यवती नाव' का एक वीडियो भी जारी किया गया है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा बल ने पोरबंदर के पास भारतीय जल सीमा से एक भारतीय नाव और तीन मछुआरों का अपहरण कर लिया गया था. इससे कुछ दिनों पहले ओखा तट पर तुलसी मैया नाम कि नाव से भी 7 मछुआरों का अपहरण कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें-गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, पूरे गुजरात में प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.