नई दिल्ली : आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने नीलामी के लिए 100 भूगर्भीय रूप से संभावित खनिज ब्लॉकों को चिन्हित किया है.
खान मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जीएसआई समग्र लाइसेंस के रूप में नीलामी के लिए इन 100 खनिज ब्लॉकों की रिपोर्ट राज्य सरकारों को देगा.
बयान में आगे कहा गया कि इन 100 रिपोर्ट को राज्य सरकारों को सौंपने से देश में खनिजों की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित होगी और राज्य सरकारों को अधिक राजस्व मिलेगा.
पढ़ें - केंद्र की संपत्ति मौद्रीकरण योजना जनता के हित में है : अरुण सिंह
दिल्ली में आठ सितंबर 2021 को एक समारोह के दौरान इन रिपोर्ट को राज्यों को सौंपा जाएगा, जिसमें खान, कोयला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और खान, कोयला और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे मौजूद होंगे.
(पीटीआई- भाषा)