बेंगलुरू (कर्नाटक): राजधानी बेंगलुरू के चिंतामणि गांव का एक नवविवाहित (26 साल का) युवक अपनी शादी के एक दिन बाद ही अपनी दुल्हन (उम्र 22 साल) को कार में छोड़कर भाग गया, जब उसकी कार शहर के बाहरी इलाके महादेवपुरा में ट्रैफिक जाम में फंस गई थी. परिजनों ने दो सप्ताह से अधिक समय तक युवक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. उसके बाद परिजनों ने 5 मार्च को पुलिस को जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस भी अभी तक युवक को नहीं ढूंढ पाई है.
पुलिस का कहना है कि वह काफी परेशान चल रहा था क्योंकि उसकी पूर्व प्रेमिका के पास उसके कुछ वीडियो और फोटो थे, जिनको वह लगातार सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी. 15 फरवरी को शादी के तुरंत बाद युवक ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बारे में बताया था. लेकिन दुल्हन ने उसे आश्वासन दिया था कि अगर उसकी पूर्व प्रेमिका ऐसा करती है तो वह और उसके माता-पिता दोनों उसका साथ देंगे लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद वह भाग गया.
उनकी शादी के अगले दिन जब जोड़ा चर्च से लौट रहा था, तब उसकी कार लगभग 10 मिनट के लिए ट्रैफिक में फंस गई. युवक आगे की शीट पर बैठा था, उसने दरवाजा खोला और मौके से फरार हो गया. इस बात से हैरान उसकी पत्नी भी कार से उतर गई और उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई.
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबकि जब युवक गोवा में काम कर रहा था. वहां उसके एक सहयोगी ड्राइवर की पत्नी के साथ इसका अफेयर हो गया. उसकी पत्नी भी उसी कंपनी में काम करती थी. उसके दो बच्चे हैं. यह बात उसके परिजनों को पता चली, तो युवक ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह महिला से अपना रिश्ता खत्म कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- Muslim Couple Remarry In Kerala: केरल पुलिस ने पत्नी से दूसरी शादी करने वाले मुस्लिम दंपति के घर पर बढ़ाई चौकसी
इस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए मां ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. उसकी होने वाली पत्नी को युवक के रिश्ते के बारे में सबकुछ पहले ही बता दिया था. उसकी वर्तमान पत्नी शादी करने के लिए राजी हो गई. अब ब्लैकमेल के डर से वह भाग गया है. महादेवपुरा पुलिस के मुताबिक वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था और आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका था.