श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शाम छह बजकर 15 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलवामा के त्राल में सीआरपीएफ की 180 बटालियन के मुख्यालय पर ग्रेनेड फेंका.
इस दौरान तेज धमाका हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश एचपीसीएल परिसर में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं