ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के रैनावारी इलाके में ग्रेनेड हमला (Grenade attack in srinagar) हुआ है. पुलिस के अनुसार, दो जवान घायल हुए हैं.

श्रीनगर
श्रीनगर
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 10:10 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले (Terrorist attack in Srinagar JK) की खबर आई है. यहां के रैनावारी में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला (Grenade attack in srinagar) किया है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेज हमला किया गया, जिसमें दो जवान घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रैनावाड़ी इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 82 बटालियन के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका. घटना में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच, तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

श्रीनगर में आतंकियों का ग्रेनेड हमला

श्रीनगर में ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर शहर में ग्रेनेड फेंकने में शामिल एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद घाटी में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चार ग्रेनेड भी बरामद किए हैं.

बुधवार शाम पुलिस दल ने बेमिना चौक के पास से एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान इलाही बाग सौरा निवासी जुबैर शेख के रूप में हुई है और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया है.

पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे टैंकीपोरा शहीद गुंज निवासी शमीम अहमद चिल्लू नाम के एक अन्य आतंकवादी सहयोगी से ग्रेनेड मिला था. चिल्लू ने कहा था कि उसे चार हैंड ग्रेनेड की खेप मिली थी, जिसमें से उसने तेंगपुरा बाईपास से आमिर रहमान डार, डंगरपोरा नौगाम से शाहिद अहमद मीर और जुबैर शेख, प्रत्येक को एक ग्रेनेड सौंपा था.

पढ़ें: छतीसगढ़ में नक्सलियों ने पूर्व नक्सली को किया अगवा

बाद की छापेमारी के दौरान सभी तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से तीन और हथगोले बरामद किए गए.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले (Terrorist attack in Srinagar JK) की खबर आई है. यहां के रैनावारी में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला (Grenade attack in srinagar) किया है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेज हमला किया गया, जिसमें दो जवान घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रैनावाड़ी इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 82 बटालियन के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका. घटना में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. इस बीच, तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

श्रीनगर में आतंकियों का ग्रेनेड हमला

श्रीनगर में ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर शहर में ग्रेनेड फेंकने में शामिल एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद घाटी में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चार ग्रेनेड भी बरामद किए हैं.

बुधवार शाम पुलिस दल ने बेमिना चौक के पास से एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान इलाही बाग सौरा निवासी जुबैर शेख के रूप में हुई है और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया है.

पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे टैंकीपोरा शहीद गुंज निवासी शमीम अहमद चिल्लू नाम के एक अन्य आतंकवादी सहयोगी से ग्रेनेड मिला था. चिल्लू ने कहा था कि उसे चार हैंड ग्रेनेड की खेप मिली थी, जिसमें से उसने तेंगपुरा बाईपास से आमिर रहमान डार, डंगरपोरा नौगाम से शाहिद अहमद मीर और जुबैर शेख, प्रत्येक को एक ग्रेनेड सौंपा था.

पढ़ें: छतीसगढ़ में नक्सलियों ने पूर्व नक्सली को किया अगवा

बाद की छापेमारी के दौरान सभी तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से तीन और हथगोले बरामद किए गए.

Last Updated : Mar 24, 2022, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.