ETV Bharat / bharat

तुषार गांधी ने 'भारत छोड़ो दिवस' मनाने जाते समय उन्हें हिरासत में लिए जाने का दावा किया - तुषार गांधी

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ( Mahatma Gandhi grandson Tushar Gandhi) ने दावा किया कि उन्हें भारत छोड़ो दिवस पर अगस्त क्रांति मैदान जाने नहीं दिया गया. बल्कि उन्हें सांता क्रूज पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया था.

Tushar Gandhi
तुषार गांधी
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 4:34 PM IST

मुंबई : महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ( Mahatma Gandhi grandson Tushar Gandhi) ने बुधवार को दावा किया कि 'भारत छोड़ो दिवस' मनाने के लिए मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान जाते समय उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तुषार गांधी उपनगर सांताक्रूज में अपने आवास से जब बाहर निकले, तो उन्हें बताया कि वह रैली में भाग लेने नहीं जा सकते क्योंकि उसकी अनुमति नहीं दी गई है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें बाद में अगस्त क्रांति मैदान जाने की अनुमति दे दी गई.

Crowd gathered after Tushar Gandhi was taken into custody
तुषार गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद एकत्रित भीड़

तुषार गांधी ने ट्वीट किया, 'नौ अगस्त को 'भारत छोड़ो' दिवस मनाने के लिए घर से निकलने के बाद मुझे सांता क्रूज पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया. ऐसा स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. मुझे अपने दादा-दादी- बापू (महात्मा गांधी) और बा (कस्तूरबा गांधी) पर गर्व है जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था.' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुषार गांधी मैदान पहुंच गए.

  • For the first time in history of Indipendent India I have been detained at Santa Cruz Police Station as I left home to commemorate 9th August Quit India Day. I am proud My Great Grandparents Bapu and Ba had also been arrested by the British Police on the historic date.

    — Tushar GANDHI (@TusharG) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि तुषार गांधी के एक रैली में भाग लेने की संभावना थी, जो गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक निकाली जानी थी. अधिकारी ने बताया कि तुषार गांधी ने जब सुबह करीब पौने आठ बजे अपने घर से निकलने की कोशिश की, तो उनके आवास के बाहर इंतजार कर रहे सांताक्रूज पुलिस थाने के कर्मियों के एक दल ने उन्हें बताया कि कानून और व्यवस्था की समस्या के कारण रैली की अनुमति नहीं दी गई है और वह इसमें भाग नहीं ले सकते.

  • #WATCH | Great Grandson of Mahatma Gandhi, Tushar Gandhi says, "I was detained this morning at 7:00 am & said that our 'Shanti Yatra' was a threat to law and order...I was there for three hours...In 1942 Bapu & then Baa were arrested to raise their voice against the British. I… pic.twitter.com/jdrKRSEzun

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि इसके बाद तुषार गांधी अपने आवास में लौट गए. अधिकारी ने कहा कि बाद में पुलिस ने तुषार गांधी को अगस्त क्रांति मैदान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अनुमति दे दी. तुषार गांधी ने बाद में ट्वीट किया, 'हमारे समाज में डर साफ दिखाई देता है. मैं (अगस्त क्रांति मैदान) जाने की अनुमति मिलने के बाद सांता क्रूज पुलिस थाने से एक रिक्शा में बैठा. जब हम बांद्रा पहुंचे तो मैंने एक बूढ़े मुस्लिम टैक्सी चालक से मुझे अगस्त क्रांति मैदान ले जाने को कहा, लेकिन उसने पुलिस की गाड़ी देखी और घबराकर मुझसे कहा, 'साहब मुझे नहीं फंसना'.

उन्होंने कहा, 'उसे आश्वस्त करने के लिए काफी समझाना पड़ा. यह समस्या आज हमारे समाज को प्रभावित कर रही है, इसलिए 'नफरतों भारत छोड़ो, मोहब्बत से दिलों को जोड़ो' की आवश्यकता है.' तुषार गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और जाने माने स्वतंत्रता सेनानी जी जी पारिख को गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक 'शांति मार्च' में भाग लेना था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली की अनुमति नहीं दी गई थी और इसके बारे में उन्हें एक लिखित सूचना भेज दी गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दक्षिण मुंबई की डी बी मार्ग पुलिस ने उन कुछ कार्यकर्ताओं को बुधवार सुबह हिरासत में लिया था, जिनके रैली में भाग लेने की संभावना थी.

ये भी पढ़ें - Modi targets opposition: भारत एक स्वर में कह रहा भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टिकरण भारत छोड़ो

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

मुंबई : महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ( Mahatma Gandhi grandson Tushar Gandhi) ने बुधवार को दावा किया कि 'भारत छोड़ो दिवस' मनाने के लिए मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान जाते समय उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तुषार गांधी उपनगर सांताक्रूज में अपने आवास से जब बाहर निकले, तो उन्हें बताया कि वह रैली में भाग लेने नहीं जा सकते क्योंकि उसकी अनुमति नहीं दी गई है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें बाद में अगस्त क्रांति मैदान जाने की अनुमति दे दी गई.

Crowd gathered after Tushar Gandhi was taken into custody
तुषार गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद एकत्रित भीड़

तुषार गांधी ने ट्वीट किया, 'नौ अगस्त को 'भारत छोड़ो' दिवस मनाने के लिए घर से निकलने के बाद मुझे सांता क्रूज पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया. ऐसा स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. मुझे अपने दादा-दादी- बापू (महात्मा गांधी) और बा (कस्तूरबा गांधी) पर गर्व है जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था.' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुषार गांधी मैदान पहुंच गए.

  • For the first time in history of Indipendent India I have been detained at Santa Cruz Police Station as I left home to commemorate 9th August Quit India Day. I am proud My Great Grandparents Bapu and Ba had also been arrested by the British Police on the historic date.

    — Tushar GANDHI (@TusharG) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि तुषार गांधी के एक रैली में भाग लेने की संभावना थी, जो गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक निकाली जानी थी. अधिकारी ने बताया कि तुषार गांधी ने जब सुबह करीब पौने आठ बजे अपने घर से निकलने की कोशिश की, तो उनके आवास के बाहर इंतजार कर रहे सांताक्रूज पुलिस थाने के कर्मियों के एक दल ने उन्हें बताया कि कानून और व्यवस्था की समस्या के कारण रैली की अनुमति नहीं दी गई है और वह इसमें भाग नहीं ले सकते.

  • #WATCH | Great Grandson of Mahatma Gandhi, Tushar Gandhi says, "I was detained this morning at 7:00 am & said that our 'Shanti Yatra' was a threat to law and order...I was there for three hours...In 1942 Bapu & then Baa were arrested to raise their voice against the British. I… pic.twitter.com/jdrKRSEzun

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि इसके बाद तुषार गांधी अपने आवास में लौट गए. अधिकारी ने कहा कि बाद में पुलिस ने तुषार गांधी को अगस्त क्रांति मैदान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अनुमति दे दी. तुषार गांधी ने बाद में ट्वीट किया, 'हमारे समाज में डर साफ दिखाई देता है. मैं (अगस्त क्रांति मैदान) जाने की अनुमति मिलने के बाद सांता क्रूज पुलिस थाने से एक रिक्शा में बैठा. जब हम बांद्रा पहुंचे तो मैंने एक बूढ़े मुस्लिम टैक्सी चालक से मुझे अगस्त क्रांति मैदान ले जाने को कहा, लेकिन उसने पुलिस की गाड़ी देखी और घबराकर मुझसे कहा, 'साहब मुझे नहीं फंसना'.

उन्होंने कहा, 'उसे आश्वस्त करने के लिए काफी समझाना पड़ा. यह समस्या आज हमारे समाज को प्रभावित कर रही है, इसलिए 'नफरतों भारत छोड़ो, मोहब्बत से दिलों को जोड़ो' की आवश्यकता है.' तुषार गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और जाने माने स्वतंत्रता सेनानी जी जी पारिख को गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक 'शांति मार्च' में भाग लेना था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली की अनुमति नहीं दी गई थी और इसके बारे में उन्हें एक लिखित सूचना भेज दी गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दक्षिण मुंबई की डी बी मार्ग पुलिस ने उन कुछ कार्यकर्ताओं को बुधवार सुबह हिरासत में लिया था, जिनके रैली में भाग लेने की संभावना थी.

ये भी पढ़ें - Modi targets opposition: भारत एक स्वर में कह रहा भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टिकरण भारत छोड़ो

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.