ग्वालियर : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के विकास के लिए के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति में प्रमुख शिक्षाविद एवं नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के चेयरमैन डॉ. जीपी शर्मा को भी शामिल किया गया है. कमेटी की पहली बैठक 12 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगी. शर्मा का संबंध मध्य प्रदेश से है.
डॉ. जीपी शर्मा को कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर ग्वालियर की विभिन संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.
इसके अलावा समिति में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) के वर्तमान चांसलर महेश चंद्र पंत, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर, आंध्र प्रदेश केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (सीटीयूएपी) के पहले कुलपति टी.वी. कट्टिमणि, फ्रांसीसी मूल के एक भारतीय लेखक और आईआईटी गांधीनगर में गेस्ट प्रोफेसर मिशेल डैनिनो, आईआईएम, जम्मू के अध्यक्ष मिलिंद कांबले, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा के नए कुलाधिपति प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह, भारतीय मूल के अमेरिकी गणितज्ञ मंजुल भार्गव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मसौदा समिति के पूर्व सदस्य एम के श्रीधर, भाषा और शिक्षण फाउंडेशन (एलएलएफ) के संस्थापक निदेशक डॉ. धीर झिंगरान और एकस्टेप फाउंडेशन में सह-संस्थापक और सीईओ शंकर मारुवाड़ा बतौर सदस्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा के क्षेत्र में यूपी के योगदान को सराहा, कहा- विदेश में भी शुरू होंगे केवि
नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्टिकोण के अनुसार समिति चार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विकसित करेगी जैसे स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, बचपन की देखभाल और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा और प्रौढ़ शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा. समिति राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए टेक प्लेटफॉर्म पर प्राप्त राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा से इनपुट भी प्राप्त करेगी.