नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन का उपयोग करने की व्यवहार्यता अध्ययन करने की अनुमति दी.
मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के सहयोग से आईसीएमआर इस अध्ययन का आयोजन करेगा.
मंत्रालय ने कहा कि उसने 'मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021' से 'सशर्त छूट' दी है ताकि वह कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन का उपयोग करने पर व्यवहार्यता अध्ययन कर सके.
यह छूट एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक मान्य होगी.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन सप्लाई के लिए रेलवे का ग्रीन कॉरिडोर, कल से शुरू होगी ढुलाई