कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने डीजीपी वीरेंद्र (DGP of West Bengal) की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सिलसिलेवार तीन ट्वीट कर टीएमसी सरकार पर हमला बोला है. राज्यपाल धनखड़ ने दावा किया कि वीरेंद्र को डीजीपी नियुक्त करना अवैध है.
राज्यपाल ने अपने ट्वीट लिखा, ममता सरकार को यूपीएससी द्वारा बनाए गए पैनल में से एक व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए और कार्यवाहक डीजीपी या अस्थाई आधार पर नियुक्ति नहीं करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी, 2019 को संशोधन की मांग वाली बंगाल की याचिका को खारिज कर दिया था.
ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात, शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में अचानक हुए शामिल
बता दें, वीरेंद्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा सलाहकार थे. ममता बनर्जी ने 31 मई, 2018 में उन्हें बंगाल पुलिस का महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया था.
विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वीरेंद्र को उनके पद से हटा दिया था. हालांकि, चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने वीरेंद्र को वापस डीजी का पद सौंप दिया.