ETV Bharat / bharat

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी से कहा है कि उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए. धनखड़ ने बनर्जी को संवैधानिक भावना का ध्यान रखने की नसीहत भी दी है.

dhankhar
dhankhar
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 5:23 PM IST

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankar) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी (Bengal Assembly Speaker Biman Banerjee) से कहा है कि उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए. धनखड़ ने बनर्जी को संवैधानिक भावना का ध्यान रखने की नसीहत भी दी है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए संवैधानिक मानदंडों का पालन अत्यंत आवश्यक है. लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए संविधान के सार और भावना को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करना जरूरी है.

धनखड़ का ट्वीट
धनखड़ का ट्वीट

उन्होंने बिमान बनर्जी को एक पत्र लिखकर कहा है कि मैं इस बात से काफी हताश हूं कि विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही एक कांफ्रेंस के दौरान सार्वजिनक रूप से कहा है कि एक राज्यपाल के रूप में विधानसभा के कार्य में हस्तक्षेप कर रहा हूं. इस अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और झूठ कुछ और नहीं सकता. इस तरह का बयान चिंताजनक है और जिस ओहदे पर आप हैं उसको शोभा नहीं देता.

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-1)
सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-1)

बता दें कि बिमन बनर्जी ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अत्यधिक दखलअंदाजी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी.

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-2)
सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-2)

बनर्जी ने आरोप लगाया था कि विधानसभा द्वारा पारित होने के बावजूद कई विधेयक राज्यपाल के पास अटके हुए हैं, क्योंकि उन्होंने उन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. पश्चिम बंगाल के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व है. ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई.

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-3)
सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-3)

पढ़ें - बंगाल के स्पीकर बिमान बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ की शिकायत

गौरतलब है कि गत 15 जून को राज्यपाल धनखड़ ने दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को पत्र लिखा है. चुनाव बाद हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी लगातार चुप्पी से विवश हूं. उन्होंने कहा था कि पीड़ित लोगों के पुनर्वास और मुआवजा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

(अपडेट जारी है)

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankar) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी (Bengal Assembly Speaker Biman Banerjee) से कहा है कि उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए. धनखड़ ने बनर्जी को संवैधानिक भावना का ध्यान रखने की नसीहत भी दी है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए संवैधानिक मानदंडों का पालन अत्यंत आवश्यक है. लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए संविधान के सार और भावना को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करना जरूरी है.

धनखड़ का ट्वीट
धनखड़ का ट्वीट

उन्होंने बिमान बनर्जी को एक पत्र लिखकर कहा है कि मैं इस बात से काफी हताश हूं कि विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही एक कांफ्रेंस के दौरान सार्वजिनक रूप से कहा है कि एक राज्यपाल के रूप में विधानसभा के कार्य में हस्तक्षेप कर रहा हूं. इस अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और झूठ कुछ और नहीं सकता. इस तरह का बयान चिंताजनक है और जिस ओहदे पर आप हैं उसको शोभा नहीं देता.

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-1)
सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-1)

बता दें कि बिमन बनर्जी ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अत्यधिक दखलअंदाजी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी.

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-2)
सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-2)

बनर्जी ने आरोप लगाया था कि विधानसभा द्वारा पारित होने के बावजूद कई विधेयक राज्यपाल के पास अटके हुए हैं, क्योंकि उन्होंने उन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. पश्चिम बंगाल के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व है. ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई.

सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-3)
सौहार्दपूर्ण तरीके से करें काम, संवैधानिक भावना का रहे ध्यान : बिमान बनर्जी से राज्यपाल धनखड़ (पत्र का पेज-3)

पढ़ें - बंगाल के स्पीकर बिमान बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ की शिकायत

गौरतलब है कि गत 15 जून को राज्यपाल धनखड़ ने दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को पत्र लिखा है. चुनाव बाद हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी लगातार चुप्पी से विवश हूं. उन्होंने कहा था कि पीड़ित लोगों के पुनर्वास और मुआवजा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

(अपडेट जारी है)

Last Updated : Jun 30, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.