कोलकाता : बंगाल की राजनीति में विधानसभा चुनाव प्रचार (election campaign) में इस्तेमाल होने वाले 'खेला होबे' का नारे का इस्तेमाल अब खेल के मैदान में होने जा रहा है. दरअसल, राज्य सरकार के नए खेल अभियान का नाम 'खेला होबे' रखा गया है.
गौरतलब है कि बंगाल की राजनीति में विधानसभा चुनाव प्रचार में खेला होबे (Khela Hobe) का नारा खूब लोकप्रिय हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खेला होबे के नारे के साथ ही अपनी आवाज बुलंद की थी.
उस समय इस नारे को लेकर राजनीतिक बवाल हो गया था. हालांकि अब इस स्लोगन का इस्तेमाल खेल के मैदान में होने जा रहा है.
पढ़ें - गेम्स खेलने के लिए अब मोबाइल से ज्यादा पीसी को किया जाता है पंसद: रिपोर्ट
ममता सरकार ने युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और फुटबॉल में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की है.